10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरल प्रजाति के पक्षियों की मौत बना मामला

फोटो भी है.वाइल्ड लाइफ से जुड़े लोगों ने मामला उठायावन विभाग के अधिकारियों ने जांच के बाद दिया नोटिसलीची के लिए लगाया गया जाल बना मौत की वजहहुगली. लीची के फसल की रक्षा के लिए लगाया जाने वाला जाल कई दुर्लभ प्रजातियों के पक्षियों की मौत की वजह बन गया है. हुगली जिले के राजाहाटा, […]

फोटो भी है.वाइल्ड लाइफ से जुड़े लोगों ने मामला उठायावन विभाग के अधिकारियों ने जांच के बाद दिया नोटिसलीची के लिए लगाया गया जाल बना मौत की वजहहुगली. लीची के फसल की रक्षा के लिए लगाया जाने वाला जाल कई दुर्लभ प्रजातियों के पक्षियों की मौत की वजह बन गया है. हुगली जिले के राजाहाटा, कोलाबा, देवायपुकुर, दक्षिण नलडांगा, नवपाडा तथा बंडेल के कुछ इलाकों समेत काजी डांगा में लीची उत्पादकों ने इस फसल की रक्षा के लिए अपने पेड़ों को बड़े-बड़े विशालकाय जालों से ढक दिया है. इसकी वजह से इस क्षेत्र में आने वाले कई विरल प्रजाति के पक्षियों की लगातार मौत हो रही है. इस घटना को लेकर वाइल्ड लाइफ से जुडे चंदन क्लीमेंट सिंह ने चूंचूडा के वन विभाग के अधिकारियों का ध्यानाकर्षण किया. जिसके बाद फॉरेस्ट ऑफिसर चितरंजन प्रामाणिक ने पूरे इलाके का सर्वे कर हालात का जायजा लिया. उन्होंने पूरी घटना जानने के बाद इन लीची उत्पादकों को तत्काल ही अपने जाल हटाने का नोटिस भी जारी किया है. स्थानीय लोगों के अनुसार इस जाल की चपेट में आने की वजह से उल्लू के दुर्लभ प्रजातियों समेत एशियन कुक्कु और कई अन्य प्रवासी पक्षियों की मौत हो रही है. अब देखना है कि वन विभाग के इस नोटिस का कितना असर होता है और इन पक्षियों की मौत पर कहां तक रोक लगती है. हालांकि वन विभाग के इस कदम का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें