11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर परिषद ने की अधिकारियों के साथ बैठक

कोलकाता: बरसात के मौसम में महानगर में जलजमाव होना आम बात है. करोड़ों रुपये खर्च किये जाने के बावजूद अभी तक इस समस्या पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है. जल्द ही बरसात का मौसम शुरू होने वाला है. ऐसे में जलजमाव से निबटने के लिए निगम की तैयारी कितनी है, यह जानने के लिए […]

कोलकाता: बरसात के मौसम में महानगर में जलजमाव होना आम बात है. करोड़ों रुपये खर्च किये जाने के बावजूद अभी तक इस समस्या पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है. जल्द ही बरसात का मौसम शुरू होने वाला है. ऐसे में जलजमाव से निबटने के लिए निगम की तैयारी कितनी है, यह जानने के लिए निकासी विभाग के नये मेयर परिषद सदस्य तारक सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. मानसून की इस पहली बैठक में श्री सिंह ने महानगर में जलजमाव की स्थिति और उससे निबटने के लिए जाने वाले निगम के कदमों का जायजा लिया. श्री सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है कि वह कोई जादू कर देंगे, पर इतना जरूर कह सकते हैं कि जलजमाव की समस्या पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया जायेगा. इसके लिए विभाग को पूरी तरह कमर कस लेने की हिदायत दे दी गयी है. ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों एवं उसमें लगे पंपों की स्थिति की भी जांच शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें