कोलकाता. महा तपस्वी आचार्य महाश्रमण जी की विदुषी सुशिष्या साध्वी श्री त्रिशला कुमारी जी के पावन सान्निध्य में ‘तेरापंथ भवन’ पद्दोपुकुर में तेरापंथ महिला मंडल कोलकाता द्वारा भक्तामर का अखंड पाठ का आयोजन किया कया. कार्यक्रम का आयोजन आचार्य महाश्रमण जी की अहिंसा यात्रा मंगलमय करने तथा हाल में नेपाल में आये भीषण भूकंप में मारे गये लोगों को आध्यात्मिक शांति प्रदान करने के लिए किया गया था. साध्वी श्री त्रिशला कुमारी जी ने स्वयं महती कृपा करके तीन बार बहनों के बीच पधार कर भक्तामर का पाठ करवाया. इससे पूरा वातावरण लयमय हो गया. सुबह भाइयों ने भी बड़ी संख्या में इस आयोजन में ेभाग लिया. इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज जी बरडि़या व उनकी टीम ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर कोलकाता महिला मंडल का उत्साह बढ़ाया व पाठ में सहभागिता दर्ज करवायी. कोलकाता महिला मंडल की अध्यक्षा मंजू बैद, मंत्री संगीता सेरवानी, मंडल की पदाधिकारी व लगभग 300 बहनों तथा सहभागी भाइयों ने बड़े उत्साह से इस महा आयोजन में भाग लिया. लगभग 1000 से अधिक बार भक्तांबर के पाठ का उच्चारण लयबद्ध तरीके से किया गया. साध्वी श्री जी की प्रेरणा से कुर्सियों द्वारा एक स्वास्तिक बनाया गया.
Advertisement
तेरापंथ महिला मंडल ने कराया भक्तामर का अखंड पाठ
कोलकाता. महा तपस्वी आचार्य महाश्रमण जी की विदुषी सुशिष्या साध्वी श्री त्रिशला कुमारी जी के पावन सान्निध्य में ‘तेरापंथ भवन’ पद्दोपुकुर में तेरापंथ महिला मंडल कोलकाता द्वारा भक्तामर का अखंड पाठ का आयोजन किया कया. कार्यक्रम का आयोजन आचार्य महाश्रमण जी की अहिंसा यात्रा मंगलमय करने तथा हाल में नेपाल में आये भीषण भूकंप में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement