27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जबरन चंदा वसूली बर्दाश्त नहीं करेगा प्रशासन

कोलकाता: अब दुर्गापूजा के लिए जबरन चंदा वसूली करने वाले पूजा कमेटियों की खैर नहीं. जबरन चंदा वसूली की शिकायत होने पर प्रशासन पूजा कमेटी द्वारा की जाने वाली पूजा पर पाबंदी भी लगा सकता है. यह बात समन्वय कमेटी ने पूजा कमेटियों के प्रतिनिधियों को स्पष्ट रूप से कह दिया. कोलकाता पुलिस ने दुर्गापूजा […]

कोलकाता: अब दुर्गापूजा के लिए जबरन चंदा वसूली करने वाले पूजा कमेटियों की खैर नहीं. जबरन चंदा वसूली की शिकायत होने पर प्रशासन पूजा कमेटी द्वारा की जाने वाली पूजा पर पाबंदी भी लगा सकता है.

यह बात समन्वय कमेटी ने पूजा कमेटियों के प्रतिनिधियों को स्पष्ट रूप से कह दिया. कोलकाता पुलिस ने दुर्गापूजा को लेकर समन्वय कमेटी की बैठक शनिवार को संपन्न हुई. बैठक में पुलिस, निगम, पीडब्ल्यूडी, सीइएससी, दमकल विभाग के अधिकारी समेत विभिन्न पूजा कमेटियों के प्रतिनिधिगण शामिल रहे. दुर्गापूजा के दौरान चोरी, छेड़खानी व अन्य आपराधिक घटनाओं से निबटने के लिए पूजा कमेटियों को निर्देश दिया गया कि पूजा मंडप के आवाजाही मार्गो पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें. साथ पूजा मंडप में अग्निशमन की व्यवस्था भी अनिवार्य है. बड़े पूजा मंडपों के निकट एम्बुलेंस भी रखे जायेंगे.

मरम्मत कार्य होंगे पूरे
इधर दुर्गापूजा के दौरान बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर भी चर्चा हुई. सीइएससी के अधिकारियों ने इस बारे में ध्यान देने का आश्वासन दिया है. इधर निगम अधिकारियों ने भी स्पष्ट कर दिया कि पूजा के पहले ही महानगर की सड़कों में होने वाले मरम्मत कार्य पूरे कर लिये जायेंगे. सुरक्षा के मुद्दे पर पुलिस के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि दुर्गापूजा के दौरान अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी. विसजर्न की तारीख 14 अक्तूबर से 17 अक्तूबर निर्धारित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें