कोलकाता: छिनताईबाज से मुकाबला करने के दौरान एक छात्र बुरी तरह घायल हो गयी. घटना पाटुली इलाके के केंदुआ मेन रोड में गुरुवार शाम की है. पीड़िता का नाम शायंतनी दे (20) है. वह यादवपुर इलाके के शांति पल्ली की रहनेवाली है और पाटुली इलाके में एक कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्र है. इस हमले में उसके हाथ और शरीर के कुछ हिस्से में हल्की चोटें आयी हैं. घटना के एक दिन बाद पिता को साथ लेकर पीड़िता पाटुली थाने पहुंची और दो अज्ञात युवक के खिलाफ उसपर हमले की शिकायत थाने में दर्ज करायी. पुलिस दोनों बदमाशो की तलाश कर रही है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात 8.30 बजे वह कॉलेज खत्म कर घर के लिए लौट रही थी. अचानक 27 नंबर केंदुआ मेन रोड के पास बाइक पर सवार दो युवक उनके पास आकर रुके और उसके गले से सोने की चेन छीनने की कोशिश करने लगे. मदद के लिए उसने काफी शोर मचाया, लेकिन कोई आगे नहीं आया. तकरीबन 10 मिनट तक उसने दोनों के साथ हाथापाई की और गले से सोने का हार छीनने नहीं दिया. इस दौरान दोनों ने उसके हाथ व शरीर के हिस्सों पर काफी जख्म किया. दोनों बाइक सवार हेलमेट पहने हुए थे. पकड़े जाने के डर से बिना हार लिए भाग निकले.
तड़पती रही छात्र
शायंतनी ने पुलिस को बताया कि दोनों छिनताईबाजो ने भागने के पहले उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया था. हाथापाई और धक्का-मुक्की के कारण वह काफी जख्मी हो गयी थी, लेकिन किसी की उसे मदद नहीं मिली. अंत में कुछ देक बाद खुद उठ कर वह घर पहुंची और सारी घटना रात को सोने के पहले पिता को बतायी. जिसके बाद शुक्रवार को पिता उसे साथ लेकर पाटुली थाने पहुंचे और दोनों बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज की. डीसी (एसएसडी) संतोष पांडे ने बताया कि पुलिस बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. सव्रे पार्क इलाके के संतोषपुर पार्क में दो दिन पहले भी ऐसी घटना घटी थी. यहां बाइक पर सवार होकर दो बदमाश 76 वर्षीय महिला ममता सेन के गले से सोने का हार छीनकर भागने लगे. इस दौरान ममता ने बदमाशों का डंटकर मुकाबला किया, लेकिन वे हार छीनकर चलते बने.