-वाममोरचा ने लगाया आरोपकोलकाता. सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में आम लोगों ने मतदान के माध्यम से जो राय दी है, वह सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में नहीं है. वाम मोरचा ने करीब 23 सीटों पर विजयी हासिल की है. एक निर्दल उम्मीदवार ने भी तृणमूल उम्मीदवार को पछाड़ दिया. अब ऐसी स्थिति में तृणमूल कांग्रेस की ओर से सिलीगुड़ी नगर निगम के बोर्ड गठन में बाधा दिये जाने की कोशिश का आरोप वाम मोरचा की ओर से लगाया गया है. वाम मोरचा राज्य कमेटी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में राज्य में मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने आरोप लगाया कि सिलीगुड़ी नगर निगम के बोर्ड गठन व शपथ समारोह के लिए अभी तक नोटिस जारी नहीं की गयी है. वेस्ट बंगाल म्युनिसिपल एक्ट 2006 के अनुरूप मतगणना प्रकाशित होने के करीब 30 दिनों के अंदर बैठक कर नये बोर्ड का गठन करना होगा. लेकिन अभी तक यह प्रक्रिया शुरू भी नहीं की गयी है. कथित तौर पर कोलकाता नगर निगम बोर्ड का गठन व व निर्वाचित सदस्यों की शपथ समारोह की तिथि की घोषणा कर दी गयी, लेकिन सिलीगुड़ी नगर निगम के लिए ऐसा नहीं किया गया. वाम मोरचा की ओर से विमान बसु ने मांग की है कि संवैधानिक नियमों के तहत सिलीगुड़ी नगर निगम बोर्ड का जल्द गठन और निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न कराया जाये.
BREAKING NEWS
Advertisement
तृणमूल पर बोर्ड गठन में बाधा दिये जाने का आरोप
-वाममोरचा ने लगाया आरोपकोलकाता. सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में आम लोगों ने मतदान के माध्यम से जो राय दी है, वह सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में नहीं है. वाम मोरचा ने करीब 23 सीटों पर विजयी हासिल की है. एक निर्दल उम्मीदवार ने भी तृणमूल उम्मीदवार को पछाड़ दिया. अब ऐसी स्थिति में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement