हुगली. इंडिया जूट मिल के मजदूर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर उतर गये हैं. शनिवार सुबह उन्होंने अपना काम बंद रखा. श्रमिकों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन ने उन्हें मजदूर दिवस का वेतन देने से इनकार कर दिया है, जबकि प्रत्येक वर्ष मिल के मजदूरों को मजदूर दिवस की छुट्टी के दिन का वेतन दिया जाता रहा है. यही कारण है कि मजदूरों ने कारखाने में उत्पादन बंद कर आंदोलन शुरू किया है. मजदूरों का कहना है कि जब तक मिल प्रबंधन पहले कि तरह मजदूर दिवस के दिन के वेतन का भुगतान करने को राजी नहीं होगा, तब तक कोई भी मजदूर काम पर नहीं लौटेगा. इंडिया जूट मिल के आइएफटीयू के नेता यदुनी सिंह ने कहा कि जूट मिल के मजदूरों को अब तक 10 दिनों की छुट्टियों के लिए वेतन का भुगतान करने की परंपरा रही है. कंपनी प्रबंधन एक सोची-समझी साजिश के तहत एक-एक कर छुट्टियों को कम करता जा रहा है. इसे किसी भी हालत में बरदाश्त नहीं किया जा सकता है.वेलिंगटन जूट मिल के श्रमिक भी भड़के रिसड़ा स्थित वेलिंगटन जूट मिल के श्रमिकों ने भी शनिवार सुबह काम करना बंद कर दिया. उनका आरोप है कि 25 अप्रैल को कारखाने में ट्रेड यूनियन का चुनाव हुआ था. कंपनी प्रबंधन ने श्रमिकों को 25 अप्रैल के दिन के वेतन का भुगतान करने से मना कर दिया. अब प्रबंधन ने मजदूरों को मजदूर दिवस के वेतन का भुगतान करने से भी मना कर दिया, तो मजदूर भड़क गये. सुबह से ही उन लोगों ने काम ठप कर दिया. जब प्रबंधन की तरफ से उन्हें आश्वासन दिया गया कि इस मामले मे 10 मई तक उचित फैसला किया जायेगा, तब मजदूरों ने फिर से काम करना शुरू कर दिया.
Advertisement
इंडिया जूट मिल में काम बंद (फो 4)
हुगली. इंडिया जूट मिल के मजदूर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर उतर गये हैं. शनिवार सुबह उन्होंने अपना काम बंद रखा. श्रमिकों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन ने उन्हें मजदूर दिवस का वेतन देने से इनकार कर दिया है, जबकि प्रत्येक वर्ष मिल के मजदूरों को मजदूर दिवस की छुट्टी के दिन का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement