10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल को असफल बनाने के लिए तृणमूल उतरी रास्ते पर

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर ट्रेड यूनियनों, वाम मोरचा व भाजपा की ओर से आहूत हड़ताल का विरोध करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने कमर कस ली है. बुधवार को विधानसभा में तृणमूल के मुख्य सचेतक व आइएनटीटीयूसी नेता शोभनदेव चटर्जी के नेतृत्व में कोलकाता नगर निगम के नेतृत्व में जुलूस निकला. यह […]

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर ट्रेड यूनियनों, वाम मोरचा व भाजपा की ओर से आहूत हड़ताल का विरोध करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने कमर कस ली है. बुधवार को विधानसभा में तृणमूल के मुख्य सचेतक व आइएनटीटीयूसी नेता शोभनदेव चटर्जी के नेतृत्व में कोलकाता नगर निगम के नेतृत्व में जुलूस निकला. यह जुलूस धर्मतला से मौलाली तक गया. मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य भर में ब्लॉक स्तर पर जुलूस निकाला गया. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री खुद कृष्णानगर में रहेंगी और नदिया जिले को स्वच्छ जिला घोषित करते हुए एक मानव बंधन कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी. यह मानव बंधन राज्य भर में आयोजित किया जायेगा. दूसरी ओर इडेन में आइपीएल के तहत केकेआर का मैच होने की वजह से भाजपा की ओर से बंद की अवधि 12 घंटे से घटाकर 10 घंटे की कर दी गयी है. हड़ताल को विफल करने के लिए राज्य सरकार की ओर से बड़ी तादाद में सरकारी बसों को रास्ते पर उतारने का फैसला किया गया है. निजी बस, मिनी बस व ऑटो संगठनों से भी परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बात कर वाहनों को रास्ते में उतारने के लिए कहा है. बंद को असफल करने के लिए पुलिस-प्रशासन को भी कठोर कदम उठाने के लिए कहा गया है. हालांकि पार्टी स्तर पर यह भी निर्देश दिया गया है कि बंद समर्थकों के साथ किसी किस्म के संघर्ष की स्थिति उत्पन्न न हो, यह भी पार्टी कार्यकर्ताओं को सुनिश्चित करना होगा. लेकिन जबरन हड़ताल न करायी जाय,े इसे लेकर भी उन्हें सतर्क रहना होगा. राज्य के परिवहन सचिव आलापन बनर्जी ने टैक्सी, बस व ऑटो यूनियनों के साथ बातचीत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें