कोलकाता: दो जून को होने वाली भारतीय तकनीक संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा(आइआइटीजेइइ) के एडवांस टेस्ट में फिटजी(एफआइआइटीजेइइ) कोलकाता के 373 छात्रों ने अपना स्थान बनाया है.
यह जानकारी फिटजी कोलकाता के तरफ से मंगलवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी गयी. देश के विभित्र तकनीक संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली इस परीक्षा में कुल डेढ.
लाख छात्रों को पहले राउंड में सफल होने के बाद एडवांस टेस्ट में भाग लेने का मौका मिला है. एडवांस टेस्ट में सफल होने वाले 10 हजार छात्र-छात्राओं को देश भर के विभित्र आइआइटी संस्थानों में प्रवेश मिलेगा.