– आनंद कुमार सिंह –
इंटरनेट एक ऐसी दुनिया है, जहां ज्ञान का अथाह भंडार है. आपको नित ऐसी नयी जानकारियां मिलेंगी, जिन्हें शायद आपने पहले कभी न जाना होगा. इसके अलावा आपके कार्यो को आसान और दिलचस्प बनाने के लिए कई ऐप्स व वेबसाइट्स भी मौजूद हैं. ऐसी ही एक वेबसाइट है.
यह वेबसाइट तसवीरों या वीडियो को दिलचस्प बना देती है. इसमें तसवीरों या वीडियो को दिलचस्प बनाने के कई ऐप्स मौजूद हैं. इनके जरिये आप अपनी तसवीरों में अपनी चाहत के रंग भर सकते हैं. आप अपनी तसवीर को चाहें, तो एक पेंटिंग का भी रूप दे सकते हैं. आप चाहें तो अपने वीडियो काटरून की तरह भी बना सकते हैं. यह सब कुछ करना यहां बेहद सरल है.
केवल आपको दिये गये निर्देशों का पालन करना होगा. उदाहरण के तौर पर तसवीर को आप पेंटिंग की शक्ल देना चाहते हैं, तो आपके पास कई विकल्प आयेंगे. आप उन विकल्पों का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको यह भी दिखाया जायेगा कि उसका इस्तेमाल करने से तसवीर कैसी दिखेगी. तसवीरों को धुंधला, प्रकाशवान आदि भी बनाया जा सकता है. उसके रंगों को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है. इसके अलावा मजेदार टैटू, चेहरे आदि बनाने के भी ऑप्शन इसमें मौजूद हैं.
यदि आपको तसवीरों या वीडियो को एडिट करने में मजा आता है, अपनी मर्जी के रंग और बदलाव आप उसमें करना चाहते हैं, तो निश्चित ही यह साइट आपको बेहद पसंद आयेगी.