– यात्री हावड़ा व आसनसोल स्टेशन पर गो-इंडिया स्मार्ट कॉर्ड स्कीम का कर सकेंगे इस्तेमाल कोलकाता. पूर्व रेलवे ने हावड़ा और आसनसोल स्टेशन पर अपने गो-इंडिया स्मार्ट कॉर्ड स्कीम की शुरुआत कर दी है. रेल बजट के दौरान रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गो इंडिया स्कीम शुरू करने की बात कही थी. इस स्कीम के तहत अब रेल यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करते समय ज्यादा रुपये लेकर यात्रा करने की आवश्यकता नहीं होगी. गो-इंडिया स्मार्ट कॉर्ड धारक इस कार्ड का इस्तेमाल कर किसी भी आरक्षण काउंटर से आरक्षित और अनारक्षित टिकटों की खरीदारी कर सकेंगे. इस कॉर्ड का इस्तेमाल रेलवे स्टेशनों के यात्री निवासों में कमरा बुक करने के लिए भी कर सकेंगे. स्मार्ट कॉर्ड लेने के लिए यात्रियों को मात्र 70 रुपये खर्च करना होगा. 70 रुपये में 50 रुपये कॉर्ड की कीमत होगी, जबकि 20 रुपये का इस्तेमाल टिकट की बुकिंग के लिए यात्री कर सकेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, यात्री गो-इंडिया स्मार्ट कॉर्ड को अधिकतम 10,000 रुपये तक चार्ज कर सकेंगे. इसका इस्तेमाल रेलवे के किसी भी यूटीएस, एटीवीएम और पीआरएस में किया जा सकेगा. स्मार्ट कॉर्ड से लिये जानेवाले किसी भी प्रकार के टिकट पर रेलवे पांच प्रतिशत का छूट प्रदान करेगी. स्मार्ट कॉर्ड की वैलिडिटी लाइफ टाइम रहेगी.
Advertisement
पूर्व रेलवे में गो-इंडिया स्कीम शुरू
– यात्री हावड़ा व आसनसोल स्टेशन पर गो-इंडिया स्मार्ट कॉर्ड स्कीम का कर सकेंगे इस्तेमाल कोलकाता. पूर्व रेलवे ने हावड़ा और आसनसोल स्टेशन पर अपने गो-इंडिया स्मार्ट कॉर्ड स्कीम की शुरुआत कर दी है. रेल बजट के दौरान रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गो इंडिया स्कीम शुरू करने की बात कही थी. इस स्कीम के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement