कोलकाता. केएमसी चुनाव के दौरान व्यापक गड़बड़ी व हिंसा का आरोप लगाते हुए वाम मोरचा ने राज्य चुनाव आयोग के रवैये पर सवाल उठाये हैं.
आरोप के मुताबिक सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं ने रिगिंग की और आयोग व पुलिस महज मूकदर्शक बने रहे. माकपा नेता रॉबिन देव ने पार्टी की ओर से महानगर के करीब दो हजार बूथों पर पुनर्मतदान की मांग की है और कहा कि शनिवार को हुए मतदान के दौरान हिंसा व गड़बड़ी की घटना के खिलाफ राज्य भर में वाम मोरचा की ओर से विरोध प्रदर्शन होगा.
यदि आगामी 20 अप्रैल तक पुनर्मतदान को लेकर फैसला नहीं लिया गया तो एक दिन बंगाल बंद का आह्वान किया जायेगा. आयोग के रवैये पर प्रश्न उठाये जाने के मसले पर राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने कहा कि आयोग ने अपना पूरा दायित्व निभाने की कोशिश की है. अब दलों की ओर से आरोप लगाये जा रहे हैं इस पर वे कुछ नहीं कह सकते हैं.