10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : छिटपुट हिंसा के बीच निगम चुनाव संपन्न

अजय विद्यार्थी अपराह्न तीन बजे तक हुआ 59.2 फीसदी मतदान कई इलाकों में चली गोली, हुई बमबाजी और बूथ दखल और जाम की शिकायत गिरीश पार्क के सिंघी बागान इलाके में कांग्रेस-तृणमूल संघर्ष में सब इंस्पेक्टरजगन्नाथ मंडल घायल 28 को घोषित होंगे चुनाव परिणाम कोलकाता. छिटपुट हिंसा और झड़प के बीच शनिवार को कोलकाता नगर […]

अजय विद्यार्थी
अपराह्न तीन बजे तक हुआ 59.2 फीसदी मतदान
कई इलाकों में चली गोली, हुई बमबाजी और बूथ दखल और जाम की शिकायत
गिरीश पार्क के सिंघी बागान इलाके में कांग्रेस-तृणमूल संघर्ष में सब इंस्पेक्टरजगन्नाथ मंडल
घायल
28 को घोषित होंगे चुनाव परिणाम
कोलकाता. छिटपुट हिंसा और झड़प के बीच शनिवार को कोलकाता नगर निगम के 144 वार्डो का मतदान संपन्न हुआ. कई इलाकों में गोली चलने की घटना, बमबाजी और विरोधी दलों द्वारा बूथ दखल, जाम और मतदान नहीं देने के आरोप के बीच अपराह्न तीन बजे तक 59.20 फीसदी मतदान हुआ, हालांकि हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं घटी और न ही किसी की मौत हुई है. इसके साथ ही 1077 उम्मीदवारों के भाग्य इवीएम में बंद हो गये. सुबह सात बजे कोलकाता के विभिन्न वार्डो पर कोलकाता पुलिस और केंद्रीय वाहिनी की तीन कंपनियों की सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ.
चुनाव आयोग ने कोलकाता के 30 वार्डो के 535 बूथों को संवेदनशील घोषित किया था. शनिवार की सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन देखी गयी, लेकिन इस बीच ही इसके साथ ही बूथ जाम की खबरें आने लगीं. विरोधी दलों ने तृणमूल कांग्रेस पर बूथजाम का आरोप लगना शुरू हो गया. माकपा नेता व पूर्व मंत्नी कांति गांगुली के बेटे के बेटे सोमो गांगुली के साथ मारपीट करने, सुरक्षा की दृष्ट्रि से महफूज माने जाने वाले राजभवन के इलाके में बमबाजी, जादवपुर के गांगुली बगान में सस्पेंटेड पुलिस ऑफिसर तारक दास पर माकपा समर्थकों के साथ मारपीट करने, इंडियन म्युजियम के पास माकपा के उम्मीदवार फूयाद हलीम को निशाना साधते हुए मोटर साइकिल पर सवार तृणमूल समर्थकों द्वारा तीन गोली चलाने, 22 नंबर वार्ड में भाजपा की उम्मीदवार व कोलकाता नगर निगम के पूर्व उपमेयर मीना देवी पुरोहित के साथ धक्का मुक्की करने के आरोप, 60 में बेनियापुर इलाके में कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़प, पार्क सर्कस के बेनियापाड़ा लेन में खड़े कार पर गोली चलाने और कई मतदान केंद्रों पर तृणमूल समर्थकों द्वारा मतदाता को प्रभावित करने के आरोप-प्रत्यारोप के बीच मतदान संपन्न हुआ.
मतदान समाप्त होने के बाद गिरीश पार्क इलाके के सिंघी बागान इलाके में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच संघर्ष की घटना घटी. संघर्ष के दौरान गोलीबारी में एक सब-इंस्पेक्टर जगन्नाथ मंडलघायल हो गया. उसे निर्सग होम में भरती किया गया है. 25 अप्रैल को राज्य के 91 निकायों के चुनाव हैं. 28 अप्रैल को कोलकाता नगर निगम सहित 91 नगरपालिकाओं के चुनाव परिणाम घोषित होंगे.
राज्य चुनाव आयुक्त ने रिगिंग का आरोप स्वीकारा, कर रहा है रिपोर्ट का इंतजार
राज्य चुनाव आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने मतदान समाप्त होने के बाद मतदान के दौरान रिगिंग के आरोप को स्वीकार कर लिया है. श्री उपाध्याय ने कहा कि आदर्श वातावरण में मतदान नहीं हुए हैं. यदि आदर्श वातावरण में मतदान होते तो इतने आरोप नहीं आते. बूथ दखल, और रिगिंग के आरोप को स्वीकार करते हुए श्री उपाध्याय ने कहा कि इस संबंध में आरोप लगाये गये हैं. वह इस संबंध में रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं. रिपोर्ट मिलने के बाद वह फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि कई-कई मामले में स्वाधीन रूप से लोग मतदान नहीं कर पाये हैं.
अबाध और निर्विघ्न मतदान : तृणमूल
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने नगर निगम चुनाव को अबाध और निर्विघ्न करार देते हुए कहा कि निर्विघ्न वोट के लिए आम लोगों को मुख्यमंत्नी ममता बनर्जी को कृतज्ञता देनी चाहिए. लोग शांति पूर्ण लाइन में मतदान कर पाये हैं. उन्होंने कहा कि इतने दिनों से मतदान को लेकर कुप्रचार चल रहा था, लेकिन मतदान शांतिपूर्ण रहा है.
भाजपा ने चुनाव रद्द करने की मांग की
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने नगर निगम चुनाव को पूरी तरह से प्रहसन करार देते हुए चुनाव रद्द करने की मांग की. इसके साथ ही राज्य चुनाव आयोग के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि राज्य चुनाव आयोग के नेतृत्व में चुनाव पूरी तरह से प्रहसन साबित हुआ है. केंद्रीय वाहिनी की तैनाती नहीं की गयी थी. चारों ओर केवल वोट की लूट हुई है. उन्होंने राज्य चुनाव आयोग से फिर से केंद्रीय वाहिनी की उपिस्थति में चुनाव कराने की मांग की.
पुलिस ने नहीं निभायी भूमिका : सूर्यकांत
माकपा राज्य सचिव डॉ. सूर्यकांत मिश्र ने कहा कि चुनाव के दौरान पुलिस ने सही भूमिका नहीं निभायी है. तृणमूल कांग्रेस के आतंक के बावजूद लोग मतदान करने पहुंचे थे तथा उन्हें प्रतिरोध का भी सामना करना पड़ा. वे लोग पहले से ही जानते थे कि इस तरह की घटनाएं घटेगी. पुलिस पहले ही विरोधी दल के समर्थकों के खिलाफ मिथ्या मामला दायर कर रहे थे. उन्होंने आशा जतायी कि 25 अप्रैल को 91 नगरपालिकाओं के चुनाव के दौरान तृणमूल को और भी प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा.
आशंका सही साबित हुई : अधीर
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता ने पूरे देश को दिखा दिया है कि पुलिस और प्रशासन की मदद से कैसे चुनाव में रिगिंग की जाती है. पहले से ही उन लोगों को इसकी आशंका थी. उनकी आशंका सही साबित हुई है. चुनाव केवल एक प्रहसन में तब्दील हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें