मालदा: आग में जल कर 10 घर स्वाहा हो गये. बुधवार रात करीब डेढ़ बजे हरिशचंद्रपुर थानांतर्गत भिंगोल ग्राम पंचायत के रहमतपुर गांव में अगलगी में 10 घर जलने की खबर है. अगलगी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. अगलगी की खबर मिलने के बाद भी बेहाल सड़क के कारण दमकल के कर्मचारी इंजन लेकर समय पर गांव में पहुंच नहीं पाये.
बाद में स्थानीय लोगों ने ही पंप चला कर चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अग्निकांड की खबर मिलने के बाद गुरुवार सुबह पुलिस, हरिशचंद्रपुर एक नंबर ब्लॉक के बीडीओ व स्थानीय विधायक गांव में गये. अग्निकांड में करीब पांच लाख रुपये की क्षति होने का दावा किया गया है.
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि रहमतपुर गांव के रहनेवाले पेशे से किसान ताजिमुल शेख के घर में शॉट सर्किट से आग लगी थी. गांव के ज्यादा मकान कच्च होने के कारण आग तुरंत आसपास के घरों में फैल गयी. हरिशचंद्रपुर व चांचल दमकल केंद्र को अगलगी के बारे में सूचित किया गया, लेकिन सड़क बदहाल होने के कारण किसी भी दमकल केंद्र का वाहन गांव में घुस नहीं पाया. अग्निकांड के प्रभावितों ताजिमुल शेख, असराफुल शेख आदि ने बताया कि फसल बेच कर घर में 30 से 40 हजार रुपये रखे गये थे, जो आग में जल गये. इसके अलावा टीवी, फैन समेत सारे सामान जल गये. हरिशचंद्रपुर के विधायक ताजमुल हुसैन ने बताया कि अग्निकांड में 10 कच्चे व पक्के मकान बुरी तरह से जल गये. प्रभावितों की ओर से पांच लाख रुपये का नुकसान होने का दावा किया गया है.
प्रभावितों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने बताया कि इलाके की सड़क बेहाल व संकरी होने के कारण दमकल का इंजन गांव में घुस नहीं पाया. उन्होंने इलाके की सड़क को जल्द दुरुस्त करने का आश्वासन दिया. हरिशचंद्रपुर एक नंबर ब्लॉक के बीडीओ विप्लब राय ने बताया कि अगलगी से प्रभावित परिवारों को सरकारी राहत सामग्री देने की व्यवस्था की गयी है. नुकसान का ब्योरा तैयार किया जा रहा है.