बुधवार को पुलिस आयुक्त अजय मुकुंद राणाडे और हावड़ा रेल मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) डॉक्टर आर बद्री नारायण ने संयुक्त रूप से सेवा का उद्घाटन किया. सिटी पुलिस के मुताबिक, इस सुविधा से अब प्री-पेड बूथ पर लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहने की समस्या से लोगों को छुटकारा मिल जायेगा.
मौके पर डीआरएम डॉ आर बद्री नारायण ने ई-टैक्सी सेवा को यात्रियों की सुविधा के लिए एक बेहतर कदम बताया. नयी सेवा शुरू करने के लिए सिटी पुलिस को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में यात्रियों की प्रतिक्रिया के आधार पर इस सेवा को और भी बेहतर बनाने की कोशिश की जायेगी. फिलहाल करीब दो लाख रुपये की लागत से दो टर्मिनल स्थापित किये गये हैं, जो न्यू व ओल्ड कॉम्प्लेक्स के निकासी द्वार पर हैं.