10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा स्टेशन से ई-टैक्सी सेवा शुरू

हावड़ा. हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से हावड़ा स्टेशन पर ई-टैक्सी सेवा शुरू की गयी है. इस सेवा के तहत यात्री अब ऑनलाइन टैक्सी बुक कर पायेंगे. ई-टैक्सी सेवा के शुरू होने से मुख्य रूप से देश के दूर-दराज से हावड़ा स्टेशन पहुंचनेवाले रेल यात्रियों को लाभ होगा. बुधवार को पुलिस आयुक्त अजय मुकुंद राणाडे […]

हावड़ा. हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से हावड़ा स्टेशन पर ई-टैक्सी सेवा शुरू की गयी है. इस सेवा के तहत यात्री अब ऑनलाइन टैक्सी बुक कर पायेंगे. ई-टैक्सी सेवा के शुरू होने से मुख्य रूप से देश के दूर-दराज से हावड़ा स्टेशन पहुंचनेवाले रेल यात्रियों को लाभ होगा.

बुधवार को पुलिस आयुक्त अजय मुकुंद राणाडे और हावड़ा रेल मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) डॉक्टर आर बद्री नारायण ने संयुक्त रूप से सेवा का उद्घाटन किया. सिटी पुलिस के मुताबिक, इस सुविधा से अब प्री-पेड बूथ पर लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहने की समस्या से लोगों को छुटकारा मिल जायेगा.

इस तरह कर पायेंगे बुकिंग
टैक्सी बुक करने के लिए सबसे पहले आपको सिटी पुलिस की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आप बुक प्री-पेड टैक्सी पर क्लिक कर डेबिट व क्रेडिट कार्ड की मदद से टैक्सी बुक कर पायेंगे. बुकिंग होने के बाद एसएमएस के जरिये टैक्सी बुकिंग नंबर (टीबीएन) आपके मोबाइल पर भेज दिया जायेगा. हावड़ा स्टेशन पहुंचने पर स्थापित टर्मिनल की मदद से आपको प्री-पेड टिकट उपलब्ध हो जायेगा. टैक्सी की बुकिंग यात्र की तिथि से 60 दिन पूर्व करायी जा सकती है. यदि किसी कारण बुकिंग रद्द करनी पड़ी, तो इस सूरत में आपका रुपया वापस हो जायेगा. वहीं ट्रेनों के हावड़ा स्टेशन पर देर से पहुंचने की सूरत में आपकी बुकिंग तय तिथि से अगले 24 घंटे तक वैध रहेगा. पुलिस आयुक्त श्री राणाडे ने कहा कि ई-टैक्सी सेवा शुरू होने से यात्रियों को टैक्सी से संबंधित होनेवाली अनावश्यक परेशानी में कमी आयेगी.

मौके पर डीआरएम डॉ आर बद्री नारायण ने ई-टैक्सी सेवा को यात्रियों की सुविधा के लिए एक बेहतर कदम बताया. नयी सेवा शुरू करने के लिए सिटी पुलिस को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में यात्रियों की प्रतिक्रिया के आधार पर इस सेवा को और भी बेहतर बनाने की कोशिश की जायेगी. फिलहाल करीब दो लाख रुपये की लागत से दो टर्मिनल स्थापित किये गये हैं, जो न्यू व ओल्ड कॉम्प्लेक्स के निकासी द्वार पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें