बड़ाबाजार व भवानीपुर में श्री सिन्हा ने अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी के साथ जनसभा को संबोधित किया. भाजपा प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बरानगर के आलमबाजार क्रॉसिंग पर जनसभा को संबोधित किया. वार्ड 45 के फॉरवर्ड ब्लॉक उम्मीदवार भोला प्रसाद सोनकर ने वार्ड में जमकर प्रचार किया.
लोगों से मिलकर उन्होंने जीतने की स्थिति में बेहतर परिसेवा देने का वादा किया. वार्ड 20 के तृणमूल उम्मीदवार विजय उपाध्याय ने अपने इलाके में प्रचार किया. उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद थे. वार्ड 23 से तृणमूल उम्मीदवार विष्णु शर्मा ने भी जमकर प्रचार किया. घर-घर जाकर उन्होंने लोगों से मिलकर जिताने की उम्मीद की. वार्ड 21 से तृणमूल प्रत्याशी तारा देवी पुरोहित ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार किया. उन्होंने पूरे वार्ड की परिक्रमा की. वार्ड 41 से भाजपा उम्मीदवार कमलेश सिंह ने छुट्टी के दिन अपनी पूरी ताकत झोंकी. वार्ड इलाके में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ परिक्रमा की और लोगों से वोट देने की अपील की. वार्ड 41 से कांग्रेस उम्मीदवार राजीव कुमार सिन्हा ने लोगों से जिताने की अपील करते हुए कहा कि वह पार्षद बनने पर वार्ड के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने भी जमकर प्रचार किया.
वार्ड 16 से भाजपा प्रत्याशी कुंदन जायसवाल ने मतदाताओं से वोट देने की अपील की. वार्ड 63 से भाजपा उम्मीदवार सुनीता मिश्र ने वार्ड में लोगों से मिलकर उन्हें वोट देने की अपील की. वार्ड 42 से भाजपा उम्मीदवार व वर्तमान पार्षद सुनीता झंवर ने वार्ड में घूम कर लोगों से आशीर्वाद मांगा.
उन्होंने निगम के मौजूदा बोर्ड में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भाजपा बोर्ड बनाने की अपील की. वार्ड 22 से भाजपा उम्मीदवार व पूर्व उप मेयर मीना देवी पुराहोति ने बेहतर परिसेवा के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की. उन्होंने समूचे वार्ड की परिक्रमा की. वार्ड 42 के तृणमूल उम्मीदवार प्रकाश दूगड़ ने भी जमकर प्रचार किया और वार्ड की परिक्रमा की. वार्ड 45 की तृणमूल उम्मीदवार निर्मला पांडेय ने भी अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार किया. उन्होंने बेहतर परिसेवा के लिए तृणमूल को वोट देने की अपील की. साउथ दमदम नगरपालिका से वार्ड 29 की भाजपा उम्मीदवार निधि कानोरिया ने समूचे वार्ड में घूम कर प्रचार किया.