कोलकाता. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने भारतीय आइस हॉकी टीम को चार लाख रुपये दान देकर आर्थिक संकट से जूझ रहे भारतीय आइस हॉकी संघ (आइएचएआइ) की मदद की. कुवैत में एशियाई स्तर के टूर्नामेंट में राष्ट्रीय टीम के प्रतिनिधित्व के लिए आइएचएआइ ने मदद की अपील की थी. कुवैत में यह टूर्नामेंट 18 से 24 अप्रैल तक चलेगा. आइआइएचएफ आइस हॉकी चैलेंज कप एशिया डिविजन एक में हिस्सा लेने के लिए कोष जुटाने के भारतीय टीम के अभियान के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व उप कप्तान ने नैतिक जिम्मेवारी के तौर पर खेल का समर्थन करने का फैसला किया. महानगर के एक मॉल में आइस हॉकी टीम के कप्तान सेवांग ग्याल्टसन को चार लाख रुपये का चेक सौंपते हुए गंभीर ने कहा कि सबसे खराब यह है कि खिलाड़ी पैसे की कमी के कारण देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाये. यह सबसे बदतर चीज है. आखिर वे टीम इंडिया है फिर वे भले ही किसी भी खेल में देश का प्रतिनिधित्व करें. भारतीय टीम को टूर्नामेंट में सफलता की शुभकामना देते हुए गंभीर ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए किसी अन्य खेल का समर्थन करना सम्मान की बात है. विशेषकर आइस हॉकी जो भारत में काफी लोकप्रिय नही है. उम्मीद करता हूं कि इस समर्थन के साथ वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे और देश को गौरवान्वित करेंगे. गंभीर ने बताया कि टीम की खराब आर्थिक स्थिति के बारे में उन्होंने रेडियो पर सुना था, उसके बाद ही उन्होंने चैरिटेबल ट्रस्ट गौतम गंभीर फाउंडेशन द्वारा मदद करने का इरादा किया.
Advertisement
गंभीर ने भारतीय आइस हॉकी टीम को दिये चार लाख रुपये
कोलकाता. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने भारतीय आइस हॉकी टीम को चार लाख रुपये दान देकर आर्थिक संकट से जूझ रहे भारतीय आइस हॉकी संघ (आइएचएआइ) की मदद की. कुवैत में एशियाई स्तर के टूर्नामेंट में राष्ट्रीय टीम के प्रतिनिधित्व के लिए आइएचएआइ ने मदद की अपील की थी. कुवैत में यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement