19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू सेक्रेटेरियट बिल्डिंग में आग

दमकल के 25 इंजनों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर लगी आग कोलकाता : मध्य कोलकाता के स्ट्रांड रोड स्थित न्यू सेक्रेटेरियट बिल्डिंग में शुक्रवार सुबह भयावह आग लग गयी. इमारत के ब्लॉक ए की सातवीं मंजिल की पावर यूनिट में सबसे पहले आग लगने की आशंका […]

दमकल के 25 इंजनों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर लगी आग
कोलकाता : मध्य कोलकाता के स्ट्रांड रोड स्थित न्यू सेक्रेटेरियट बिल्डिंग में शुक्रवार सुबह भयावह आग लग गयी. इमारत के ब्लॉक ए की सातवीं मंजिल की पावर यूनिट में सबसे पहले आग लगने की आशंका जतायी गयी. उसी इमारत के दफ्तरों में काम करनेवाले लोगों ने बताया कि सुबह 10.10 के करीब सातवीं मंजिल में एक दफ्तर के अंदर से तेजी से धुआं निकलने की जानकारी देकर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें इमारत में जाने से रोक दिया.
सूचना पाकर दमकल विभाग के 25 इंजनों के साथ बड़ी संख्या में कर्मचारी वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. मौके पर कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ के अलावा पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
सातवीं व आठवीं मंजिल में फैल गया था दमघोंटू धुआं : डीजी (फायर) संजय मुखर्जी ने बताया कि शुरुआत में पूरी इमारत की सातवीं व आठवीं मंजिल में धुआं इतना ज्यादा फैल गया था कि फ्लोर में आग कहां लगी है, इसका पता नहीं चल रहा था.
आसपास की अन्य इमारतों से पानी फेंक कर आग को फैलने से रोकने की कोशिश की गयी. फिर दमकलकर्मी न्यू सेक्रेटेरियट बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर पहुंचे और आसपास के अन्य दफ्तरों की खिड़कियों के कांच तोड़कर वहां से धुआं बाहर निकालने लगे.
पीएचइ विभाग की एसी मशीन से आग लगने की आशंका
घटनास्थल पर पहुंचे दमकल मंत्री जावेद खान ने बताया कि दमकल विभाग को समय पर इसकी सूचना मिली. कर्मियों की तत्परता से आग को आसपास के दफ्तरों में फैलने के पहले काबू में कर लिया गया. आग की भयावहता को देखते हुए दमकल के दो लैडर के अलावा अन्य अत्याधुनिक अगिAशमन उपकरण
भी वहां पहले से लाकर रखे गये थे. कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर एक बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. इस आग में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है. हालांकि आग बुझाने के दौरान पांच दमकलकर्मी बीमार हो गये.
सुब्रत मुखर्जी के पीएचइ दफ्तर का अधिकतर हिस्सा खाक
घटनास्थल पर पहुंचे पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग व पंचायत मंत्री सुब्रतमुखर्जी ने कहा कि इस इमारत में सरकार के कई दफ्तर हैं. इसमें पीएचइ दफ्तर में मौजूद कई जरूरी कागजात जल गये. दफ्तर की एसी मशीन सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जल गये. आसपास के पांच दफ्तरों को भी नुकसान पहुंचा है. आग कैसे लगी इसके लिए जांच के निर्देश दे दिये गये हैं. सूचना पाकर 45 नंबर वार्ड से फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार भोला प्रसाद सोनकर भी पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें