बुलबुलचंडी ग्राम पंचायत के मनसातला गांव के निकट अचानक बाइक एक मारुति वैन के सामने आ गया. मारुति काफी तेज रफ्तार से आ रही थी. जिस कारण दो वाहनों के बीच भिड़ंत होते ही दो युवक घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. बाकी दो युवक घायल हो गये. स्थानीय लोग दोनों को मालदा मेडिकल कॉलेज ले गये. आज दोपहर को और एक युवक की मौत हो गयी. हादसे के बाद मारुति वैन चालक घटनास्थल से भाग गया.
Advertisement
हादसा. मालदा में बाइक व मारुति में जोरदार टक्कर तीन की मौत, एक जख्मी
मालदा: मोटरसाइकिल व मारुति वैन के आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गयी, वहीं अन्य एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क हादसा बुधवार रात साढ़े नौ बजे हबीबपुर थानांतर्गत मानसातला मोड़ के निकट मालदा-नालागोला सड़क पर हुआ. हादसे में घायल व्यक्ति को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती […]
मालदा: मोटरसाइकिल व मारुति वैन के आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गयी, वहीं अन्य एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क हादसा बुधवार रात साढ़े नौ बजे हबीबपुर थानांतर्गत मानसातला मोड़ के निकट मालदा-नालागोला सड़क पर हुआ. हादसे में घायल व्यक्ति को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां से उसे आज दोपहर को कोलकाता में रेफर कर दिया गया. उसकी हालत चिकित्सकों ने नाजुक बताया.
मृतकों की पहचान भरत मुंडा (20), आमिन सोरेन (35) व रहिम मुंडा (25) के रूप में हुई है. घायल व्यक्ति का नाम पालु महातो (30) है. मृतक व घायल बुलबुलचंडी ग्राम पंचायत के हापानिया गांव के निवासी व पेशे से मजदूर बताये जा रहे हैं. बुधवार रात को चारों युवक एक बाइक पर सवार होकर हबीबपुर के श्रीपुर गांव में आदिवासियों के चड़क मेले में घुमने गये थे. रात को घर लौटते वक्त बाइक भरत चला रहा था.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक पर चार युवक थे. बाइक पर नियंत्रण ठीक नहीं था. मारुति के साथ धक्का लगते ही चारों युवक सड़क किनारे जा गिरे. सभी के सिर पर चोट लगी. स्थानीय लोगों के पहुंचने से पहले ही मारुति चालक वहां से भाग गया. मृत भरत मुंडा के चाचा आशा मुंडा ने बताया कि मेला घूमने के लिए भरत अपने एक दोस्त को लेकर गया था. लौटते वक्त और दो ग्रामीण को उसने बाइक पर बिठाया था. और उसके बाद ही यह हादसा हुआ. मारुति वैन का नंबर किसी ने गौर नहीं किया. फिर भी हबीबपुर थाना में अज्ञात मारुति चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि बाइक पर सवार किसी के सिर पर हेलमेट नहीं था. पुलिस मारुति वैन की तलाश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement