पानागढ़: बर्दवान जिले के बुदबुद थाना अंतर्गत घरोला मोड़ पेप्सी गेट के पास नेशनल हाइवे दो पर मंगलवार सुबह सवा सात बजे के करीब ओवरटेक करने के चक्कर में नतूनहाट (गुसकरा) से आसनसोल आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में नौ यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 56 अन्य घायल हो गये. घायलों को विभिन्न अस्पतालों में दाखिल कराया गया है. इनमें दस की हालत गंभीर है.
कैसे हुआ हादसा
घायल यात्रियों ने बताया कि बस साहिल ट्रेवल्स की थी तथा नतूनहाट से समय पर खुली थी. चालक काफी तेजी से बस चला रहा था. यात्रियों के मना करने पर भी उसने गति धीमी नहीं की. उसका कहना था कि उसे समय पर पहुंचना है. घटनास्थल के पास उसने काफी तेजी से ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की. इस दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया तथा पहले बस एक खंभे से टकरायी और फिर पलट गयी. यात्रियों की चीख पुकार मच गयी.
हजारों की तादाद में ग्रामीण जमा हो गये और बचाव कार्य शुरू कर दिया. यात्रियों का कंद्रन व चीख पुकार चरम पर था. सूचना मिलने पर बुदबुद और कांकसा थाने के पुलिसकर्मी पहुंचे और बचाव कार्य में मदद की. बस को सीधा कर राहत कार्य चलाया गया. घटनास्थल पर बस के नीचे दबकर तीन यात्रियों की मौत हो गयी. जबकि बस के अंदर से घायल यात्रियों को निकालकर स्थानीय मानकर ग्रामीण अस्पताल भेजा गया. यहां से गंभीर रूप से घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजने पर पांच और यात्रियों की मौत हो गयी. इनमें से दो ने रास्ते में तथा तीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ा. इलाज के लिए कोलकाता रेफर किये गये अंडाल थाने के काजोड़ा निवासी बाटी धीवर की मौत कोलकाता में हो गयी. सभी शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को बीएससीएच में किया जायेगा.
बस दुर्गापुर जा रही थी
बर्दवान के पुलिस अधीक्षक एसएचएम मिर्जा ने बताया कि नतूनहाट बेनाचिटी रूट की बस दुर्गापुर जाने के दौरान सड़क के किनारे पहले पोल से टकरायी और दाहिनी तरफ पलट गयी. कुल नौ यात्रियों की मौत हुई है. सभी पुरुष हैं. 56 यात्री घायल हुए हैं.