-रिसड़ा के 12 नंबर वार्ड की घटना, गैस सिलिंडर लीक होने से लगी आगहुगली. रिसड़ा के 12 नंबर वार्ड से कांग्रेस की प्रत्याशी भारती देवी के घर में आग लग गयी. आग उनके पड़ोस के दो अन्य घरों में भी लगी. रिसड़ा के बागखाल स्थित प्रेसीडेंसी जूट मिल लाइन की पांच नंबर लाइन में ये तीनों घर हैं. सूचना पाकर पहुंचे दमकल विभाग के दो इंजनों की मदद से आग बुझायी गयी. इस घटना में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गये हैं. घायलों के नाम सागर पात्र और रजनी देवी बताये गये हैं. सागर की हालत गंभीर बतायी गयी है. उसे श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल में भरती कराया गया है. आग पहले कांग्रेस प्रत्याशी भारती देवी के घर लगी, जो फैलते हुए नारायण राव व अन्य पड़ोसी के मकानों को भी चपेट में ले ली. सूचना पाकर वहां तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी विजेता देविटया, निवर्तमान पार्षद अशोक देविटया, भाजपा के प्रत्याशी सुधा अग्रवाल, भाकपा के प्रतिमा पांडेय, भाजपा नेता रतन अग्रवाल पहुंचे. सभी ने सहायता का भरोसा दिया है. आग बुधवार सुबह 10.30 बजे के आस-पास लगी. आग लगने की वजह गैस सिलिंडर का लीक होना बतायी गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
कांग्रेस प्रत्याशी के घर में आग (फो 4)
-रिसड़ा के 12 नंबर वार्ड की घटना, गैस सिलिंडर लीक होने से लगी आगहुगली. रिसड़ा के 12 नंबर वार्ड से कांग्रेस की प्रत्याशी भारती देवी के घर में आग लग गयी. आग उनके पड़ोस के दो अन्य घरों में भी लगी. रिसड़ा के बागखाल स्थित प्रेसीडेंसी जूट मिल लाइन की पांच नंबर लाइन में ये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement