कोलकाता. आइ लीग में नौवीं पायदान पर खड़ी शिलांग लाजोंग एफसी की टीम ने लीग लीडर मोहन बागान का विजय रथ रोक लिया है. बुधवार को बारसात स्टेडियम में हुआ यह मैच गोल रहित ड्रॉ पर खत्म हुआ. मोहन बागान के कोच संजय सेन को इस मैच से पूरे तीन अंक हासिल करने की उम्मीद थी, पर लाजोंग ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अगर सच कहा जाये तो मोहन बागान की किस्मत अच्छी थी, वरना टीम को आइ लीग के वर्तमान सीजन में पहली हार का मुंह देखना पड़ जाता. लाजोंग के खिलाडि़यों ने जहां एक ओर कई सुनहरे मौके गंवाये, वहीं मोहन बागान के गोलकीपर देवजीत मजुमदार ने एक बार फिर शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को हार से बचा लिया. देवजीत को उनके इस बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ दि मैच का इनाम दिया गया. इस नतीजे के साथ लीग में दूसरे पायदान पर खड़े बेंगलुरु एफसी और मोहन बागान के बीच केवल तीन अंक का फर्क रह गया है. मोहन बागान के लिए राहत की बात केवल इतनी है कि बेंगलुरु की टीम ने उससे दो मैच अधिक खेले हैं. दूसरी ओर अपना निशाना चुकने वाले लाजोंग लीग में भारत एफसी को पीछे धकेल कर आगे बढ़ गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
लाजोंग ने मोहन बागान का विजय रथ रोका
कोलकाता. आइ लीग में नौवीं पायदान पर खड़ी शिलांग लाजोंग एफसी की टीम ने लीग लीडर मोहन बागान का विजय रथ रोक लिया है. बुधवार को बारसात स्टेडियम में हुआ यह मैच गोल रहित ड्रॉ पर खत्म हुआ. मोहन बागान के कोच संजय सेन को इस मैच से पूरे तीन अंक हासिल करने की उम्मीद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement