मंगलवार दोपहर हड़ताल खत्म करने के लिए एसोसिएशन व रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक इंद्राणी बनर्जी के साथ बैठक भी हुई, जो बेनतीजा रही. एसोसिएशन के पदाधिकारी लिखित रूप से पुख्ता सुरक्षा देने की मांग कर रहे थे, लेकिन क्षेत्रीय प्रबंधक ने इससे इनकार कर दिया. बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष कल्पनाथ राय, महामंत्री वीरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष राम प्रकाश राय शामिल थे. शालीमार रेल यार्ड में काम बंद होने से हजारों श्रमिक, चालक व खलासी बेकार हो गये हैं. यार्ड में लगी रेक से अनलोडिंग नहीं हो रही है.
क्षेत्रीय प्रबंधक इंद्राणी बनर्जी ने बताया कि शालीमार यार्ड में आनेवाली रेक को दूसरे यार्ड में भेज कर अनलोडिंग की जा रही है. सुरक्षा को लेकर लिखित रूप से देना कुछ भी संभव नहीं है. यार्ड में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सभी उपाय किये जायेंगे.
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राम प्रकाश राय ने बताया कि ऐसी स्थिति में काम करना संभव नहीं है. जब तक यार्ड की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जायेगी, काम बंद रहेगा. वहीं, कोलकाता के एक निजी अस्पताल में विनोद व राजेश का ऑपरेशन किया गया है. विनोद की हालत राजेश की तुलना में अधिक संगीन है. डॉक्टरों के अनुसार, 72 घंटे तक कुछ भी बता पाना संभव नहीं है. इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मालूम रहे कि इस घटना को लेकर पार्षद के बड़े भाई बृजनाथ सिंह ने पूर्व पार्षद प्रदीप तिवारी के छह भाइयों के खिलाफ शालीमार जीआरपी में नामजद शिकायत दर्ज करायी है.