रैली का नेतृत्व राज्य में वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने किया, जबकि इसमें भाकपा के राज्य सचिव प्रबोध पांडा, मंजू कुमार मजूमदार, रॉबिन देव, प्रदेश एटक के सचिव व कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव नवल किशोर श्रीवास्तव, श्यामधर पांडेय समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. रैली के दौरान वाम मोरचा की ओर से विमान बसु ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्रीय सरकार व तृणमूल कांग्रेस नीत राज्य सरकार की नीति जन विरोधी है, ऐसे में यह स्लोगन देना गलत नहीं होगा कि ‘तृणमूल हटाओ बंगाल बचाओ और भाजपा हटाओ देश बचाओ’.
किसानों के अधिकार का पूरी तरह से हनन होगा. वाम मोरचा की ओर से उन्होंने मांग की कि केंद्रीय सरकार जल्द भूमि अधिग्रहण विधेयक वापस ले. इस विधेयक के विरोध में विधेयक की प्रतियों को वामपंथी नेताओं ने जलाया. इधर तृणमूल सरकार पर कटाक्ष करते हुए बसु ने आरोप लगाया कि राज्य में किसानों की स्थिति दिन पर दिन दयनीय होती जा रही है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
ऐसे में वाममोरचा की ओर से मांग की गयी कि आलू समेत अन्य उत्पादों की सही कीमत किसानों को दी जाये, नारी की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के साथ ही महिलाओं के प्रति आपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये, चिटफंड कांड के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए, चिटफंड कांड के भुक्तभोगी लोगों को मुआवजा जल्द मिले, किसानों की बदहाल स्थिति और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से निबटने के लिए सभी एकजुट हों. वामपंथी नेताओं ने आरोप लगाया कि निकाय चुनाव के पहले पूरे राज्य में अराजकता की स्थिति है. वामपंथी कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं. उन्हें धमकाया जा रहा है. अराजक स्थिति के बीच वामपंथी उम्मीदवारों को विजयी बनाने का आह्वान किया गया है.