7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

69 प्रभावित व्यवसायियों की सूची एलआरओ को सौंपी गयी

हावड़ा. हावड़ा स्टेशन से संलग्न सब्जी बाजार में निगम की कार्रवाई के बाद प्रभावित व्यवसायियों का समूह फिलहाल प्रशासन द्वारा मुहैया कराये जा रहे वैकल्पिक स्थान टिकियापाड़ा जाने को तैयार है. प्रशासन की मांग पर हावड़ा स्टेशन एरिया वेजिटेबल मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से टिकियापाड़ा जानेवाले 69 व्यवसायियों की सूची लैंड रिफॉर्म ऑफिसर (एलआरओ) को […]

हावड़ा. हावड़ा स्टेशन से संलग्न सब्जी बाजार में निगम की कार्रवाई के बाद प्रभावित व्यवसायियों का समूह फिलहाल प्रशासन द्वारा मुहैया कराये जा रहे वैकल्पिक स्थान टिकियापाड़ा जाने को तैयार है. प्रशासन की मांग पर हावड़ा स्टेशन एरिया वेजिटेबल मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से टिकियापाड़ा जानेवाले 69 व्यवसायियों की सूची लैंड रिफॉर्म ऑफिसर (एलआरओ) को सौंपी गयी है. हालांकि, एसोसिएशन इसे केवल प्रशासन के साथ सहयोग भर मान रहा है. एसोसिएशन के सह सचिव विनय कुमार सोनकर का कहना है कि फिलहाल हम अस्थायी तौर पर टिकियापाड़ा जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सांतरागाछी इलाके में स्थान मुहैया कराये जाने की हम अपनी पूर्व की मांग पर अब भी कायम हैं. श्री सोनकर ने कहा कि निगम की कार्रवाई से करीब 100 व्यवसायी प्रभावित हुए थे. लेकिन, फिलहाल इनमें से कुछ ने सब्जी बाजार के आस-पास ही वैकल्पिक व्यवस्था कर ली है. लेकिन, जो नहीं कर पाये हैं, वे फिलहाल अपनी इच्छा के विपरीत टिकियापाड़ा जाने के लिए सहमत हैं. श्री सोनकर ने कहा कि प्रशासन यदि उन्हें सांतरागाछी में किराये पर भी जगह मुहैया कराती है, तो व्यवसायी समूह इस फैसले का स्वागत करता है. उन्होंने सब्जी व्यवसायियों की समस्या का शीघ्र ही एक सर्वसम्मत समाधान निकलने की उम्मीद जतायी. उल्लेखनीय है कि 31 मार्च को नगर निगम व पुलिस ने अपने संयुक्त कार्रवाई में हावड़ा सब्जी बाजार में अतिक्रमण हटाया था. सूत्रों की माने,तो इस जमीन पर एक निजी कंपनी की ओर से कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें