कोलकाता: ससुराल में पति के अत्याचार से तंग आकर पीड़िता पत्नी को आखिरकार न्याय मांगने थाने जाना पड़ा. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम राहुल जायसवाल है. घटना अम्हस्र्ट स्ट्रीट इलाके के कैलाश बोस स्ट्रीट में रविवार रात घटी. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने पति के खिलाफ अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करायी.
हावड़ा के लिलुआ की रहनेवाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तीन वर्ष पहले उसकी शादी राहुल के साथ हुआ था. शादी के शुरुआती दिनों में ससुराल में उनका काफी ज्यादा ख्याल रखा जाता था. लेकिन दिन बीतने के साथ ससुराल वाले उनसे रुपये-पैसे के अलावा कई वस्तुओं की मांग करने लगे. उनकी मांगे पूरी नहीं करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. ससुराल के इज्जत की बात होने के कारण वह सब चुपचाप सहन कर लेती थी. पति की बदनामी के डर से सारी घटना वह अपने मायके वालों को भी नहीं बताती थी. इधर, इसे बेबसी समझ कर ससुराल में उस पर अत्याचार ज्यादा होने लगा. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रविवार रात अचानक उनका पति राहुल उनके कमरे में आया और उसके साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान राहुल ने उसका गला दबा कर मारने की भी कोशिश की.
विरोध करने पर आधी रात को मायके चले जाने के डर से उसे घर से बाहर निकाल दिया. आधी रात को कहीं से कोई रास्ता नहीं सूझने पर वह अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाने चली गयी और सारी घटना पुलिस को बतायी. उधर, इस घटना की खबर पाकर पीड़िता के पिता धर्मेद्र राज जायसवाल ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें इसकी जानकारी मिली थी. कई बार वह अपने दामाद से इस मामले में बात भी किये, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इस मामले पर डीसी (नॉर्थ कोलकाता) गौरव शर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.