इसमें खरीद बिक्री के लिए लोग आसपास के इलाके से यहां आये थे. इसी में 50 वर्षीय एक संदिग्ध व्यक्ति को घूमते देख स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने उससे पूछताछ की, लेकिन वह भागने की कोशिश करने लगा. उसकी हरकतों पर संदेह होने के कारण चोर होने के संदेह में लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. लोगों की पिटाई में उसके शरीर के विभिन्न हिस्से में इतना ज्यादा गहरा आघात पहुंचा कि घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया.
Advertisement
चोर के संदेह में पीट-पीट कर मार डाला
कोलकाता: महानगर के पोर्ट इलाके के राजाबागान में चोर संदेह में पीट-पीट कर एक व्यक्ति का कत्ल कर दिया गया. घटना राजाबागान के आकरा रोड में सुबह 4.30 बजे के करीब घटी. स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां सुबह में हाट लगता है. सोमवार को भी दिन में इलाके में हाट लगा था. इसमें खरीद बिक्री […]
कोलकाता: महानगर के पोर्ट इलाके के राजाबागान में चोर संदेह में पीट-पीट कर एक व्यक्ति का कत्ल कर दिया गया. घटना राजाबागान के आकरा रोड में सुबह 4.30 बजे के करीब घटी. स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां सुबह में हाट लगता है. सोमवार को भी दिन में इलाके में हाट लगा था.
इधर खबर पाकर राजाबागान थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने बताया कि जिस जगह पर हाट लगता है उसके पिछले हिस्से में एक सुनसान जगह पर व्यक्ति को अचेत हालत में पड़ा देख उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया. उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे. व्यक्ति लूंगी व शर्ट पहना हुआ था. उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. आसपास के थाने में उसकी तसवीर भेजी गयी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में काफी पिटाई के कारण मौत होने का कारण बताया गया है. इसके कारण पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement