-पाटुली इलाके के वैष्णवघाटा बाइ लेन में रविवार की घटना-18 कट्ठे में फैला था तालाब, एक हिस्सा पहले ही भर दिया गया थाकोलकाता. तालाब भर कर वहां स्वीमिंग पूल बनाने के आरोप में शिकायत मिलने पर नेताजी नगर थाने की पुलिस ने एक प्रमोटर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम इंद्रनील मजुमदार है. घटना वैष्णवघाटा बाइलेन इलाके की है. पुलिस ने बताया कि एक सप्ताह से इलाके में तालाब को भर कर वहां स्वीमिंग पूल बनाने का काम चल रहा था. इसी के कारण आसपास के इलाके में सड़क धंसने लगी थी. लोगों ने इसे लेकर काफी गुस्सा जाहिर किया था. लोगों की शिकायत पर निगम की तरफ से नेताजीनगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रमोटर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इलाके के लोगों का आरोप है कि 18 कट्ठे में फैला यह तालाब कैलेस्वर चटर्जी नामक व्यक्ति की है. तालाब का एक हिस्सा कुछ दिन पहले अवैध तरीके से भर दिया गया था. शेष हिस्से में स्वीमिंग पूल बनाने का काम चल रहा था. इसके कारण आसपास की सड़क धंसने लगी थी. जिसके कारण इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Advertisement
तालाब भर कर स्वीमिंग पूल बनाने के आरोप में प्रमोटर गिरफ्तार
-पाटुली इलाके के वैष्णवघाटा बाइ लेन में रविवार की घटना-18 कट्ठे में फैला था तालाब, एक हिस्सा पहले ही भर दिया गया थाकोलकाता. तालाब भर कर वहां स्वीमिंग पूल बनाने के आरोप में शिकायत मिलने पर नेताजी नगर थाने की पुलिस ने एक प्रमोटर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम इंद्रनील मजुमदार है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement