Advertisement
न्यूटाउन में तृणमूल के दो गुटों में झड़प
बिल्डिंग मैटेरियल की आपूर्ति को लेकर हुआ विवाद दोनों गुटों के 22 लोगों किया गया गिरफ्तार कोलकाता : न्यूटाउन के नबावपुर इलाके में बिल्डिंग सामग्री की सप्लाई को लेकर तृणमूल में दो गुटों में झड़प हो गयी. घटना में दोनों गुट के सात समर्थक घायल हो गये. इनमें एक को गंभीर अवस्था में आरजीकर अस्पताल […]
बिल्डिंग मैटेरियल की आपूर्ति को लेकर हुआ विवाद
दोनों गुटों के 22 लोगों किया गया गिरफ्तार
कोलकाता : न्यूटाउन के नबावपुर इलाके में बिल्डिंग सामग्री की सप्लाई को लेकर तृणमूल में दो गुटों में झड़प हो गयी. घटना में दोनों गुट के सात समर्थक घायल हो गये. इनमें एक को गंभीर अवस्था में आरजीकर अस्पताल में भरती किया गया है.
बताया जाता है कि राजारहाट-न्यूटाउन के विधायक सब्यसाची दत्त के समर्थक सैफुल इस्लाम और बारासात के सांसद काकुली घोष दस्तीदार के समर्थकों के बीच सप्लाई को लेकर तर्क -वितर्क के बाद हाथापाई हो गयी. दोनों ओर से घटना की शिकायत न्यूटाउन थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने घटना के सिलसिले में दोनों दल के 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना के बाद सैफुल इस्लाम फरार बताया गया है. एक अन्य घटना में एयरपोर्ट थाना के नारायणपुर इलाके में भी गुरुवार को बिल्डिंग सामग्री की लेकर सब्यसाची दत्त और काकुली घोष दस्तीदार के समर्थकों के बीच हाथापाई हो गयी. झड़प में घायल काकुली घोष दस्तीदार के एक समर्थक अंजन घोष को दमदम नगरपालिका के इमरजेंसी में भरती किया गया था.
आरोप है कि रात को सब्यसाची दत्त के कुछ समर्थक अस्पताल में पहुंच गये, वहां अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी दोनों दल के समर्थकों की बीच हाथापाई हुई. अस्पताल में मारपीट करने के लिए दमदम थाना की पुलिस ने दोनों दल के नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement