10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलेक्ट्रिानिक इंटरलॉकिंग सिस्टम कार्य को लेकर ट्रेंन सेवा होगी बाधित

कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के टिकियापाड़ा में शुक्रवार, शनिवार व रविवार को गैर इंटरलॉकिंग सेवा की जगह इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग सिस्टम व यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य को लेकर ट्रेन सेवा नियंत्रित की गयी है, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ इएमयू व मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी. तीन और चार अप्रैल को अप ट्रेनों […]

कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के टिकियापाड़ा में शुक्रवार, शनिवार व रविवार को गैर इंटरलॉकिंग सेवा की जगह इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग सिस्टम व यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य को लेकर ट्रेन सेवा नियंत्रित की गयी है, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ इएमयू व मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी. तीन और चार अप्रैल को अप ट्रेनों में हावड़ा-मेदिनीपुर इएमयू लोकल की एक, हावड़ा-आमता इएमयू लोकल की दो, हावड़ा-पासकुड़ा इएमयू लोकल की 13, हावड़ा-मेचदा इएमयू लोकल की चार, हावड़ा-उलबेरिया इएमयू लोकल की तीन, हावड़ा-कोलाघाटा इएमयू लोकल की एक तथा हावड़ा-खड़गपुर इएमयू लोकल की एक ट्रेन रद्द रहेगी, जबकि डाउन में मेचदा-हावड़ा इएमयू लोकल की चार, पासकुड़ा-हावड़ा इएमयू लोकल की 13, आमता-हावड़ा इएमयू लोकल की दो, मेदिनीपुर-हावड़ा इएमयू लोकल की एक, खड़गपुर-हावड़ा इएमयू लोकल की एक, उलबेडि़या-हावड़ा इएमयू लोकल की तीन तथा कोलाघाट-हावड़ा की एक ट्रेन रद्द रहेगी. तीन व चार अप्रैल को हावड़ा की जगह सांतरागाछी तक कुछ ट्रेनें चलेंगी. 58001 हावड़ा-पुरी-सांतरागाछी पैसेंजर दो और तीन अप्रैल को हावड़ा से 23.50 बजे की जगह 00.15 बजे सांतरागाछी से छूटेगी. 38703 हावड़ा-खड़गपुर लोकल 3.34 बजे सांतरागाछी से, 58003 हावड़ा-भद्रक पैसेंजर 15.47 बजे, 58015 हावड़ा-आद्रा पैसेंजर 18.00 बजे सांतरागाछी से खुलेगी. 12857 हावड़ा-दीघा ताम्रलिप्त एक्सप्रेस तीन से पांच अप्रैल को 6.58 बजे सांतरागाछी से छूटेगी. तीन अप्रैल को 12865 हावड़ा-पुरुलिया लालमती एक्सप्रेस 8.46 बजे सांतरागाछी से खुलेगी. 18001 हावड़ा-दीघा कंडारी एक्सप्रेस तीन से पांच अप्रैल तक 14.33 बजे सांतरागाछी से खुलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें