10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूबीआइ में वॉल्ट तोड़ कर 22.44 लाख की चोरी

आद्रा (पुरुलिया). पुरुलिया मुफस्सिल थाना अंतर्गत बोगाबाड़ी इलाके में स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआइ) कार्यालय का वोल्ट तोड़ कर अपराधियों ने शनिवार की रात 22.44 ललाख रुपये की चोरी कर ली. रविवार की सुबह इसकी जानकारी बैंक के अधिकारियों को मिली. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुतीमान भट्टाचार्य तथा आरक्षी उपाधीक्षक कुंतल बनर्जी के नेतृत्व में […]

आद्रा (पुरुलिया). पुरुलिया मुफस्सिल थाना अंतर्गत बोगाबाड़ी इलाके में स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआइ) कार्यालय का वोल्ट तोड़ कर अपराधियों ने शनिवार की रात 22.44 ललाख रुपये की चोरी कर ली. रविवार की सुबह इसकी जानकारी बैंक के अधिकारियों को मिली.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुतीमान भट्टाचार्य तथा आरक्षी उपाधीक्षक कुंतल बनर्जी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस संबंध में बैंक प्रबंधक विक्रम कुमार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

बैंक प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि शनिवार को देर शाम तक बैंक कार्यालय में काम हुआ था. इसके बाद सभी कर्मचारी व अधिकारी घर चले गये. बैंक की सुरक्षा के लिए कोई सुरक्षा गार्ड रात में नहीं रहता है. अपराधियों ने इसका लाभ उठाया. रात में खिड़की तोड़कर अपराधियों ने बैंक कार्यालय में प्रवेश किया तथा वॉल्ट तोड़ कर 22,44, 549 रुपये चोरी कर ली. इसके बाद वे फरार हो गये. रविवार की सुबह उन्हें स्थानीय निवासियों ने खिड़की टूटी होने की जानकारी दी. इसके बाद वे कार्यालय पहुंचे. जांच करने पर चोरी गयी राशि की जानकारी मिली.

उन्होंने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस व वरीय विभागीय अधिकारियों को दी.

सूचना मिलते ही एएसपी भट्टाचार्य व डीएसपी बनर्जी, सीआइ तथा थाना प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बैंक के शाखा प्रबंधक व अन्य कर्मियों से पूछताछ की. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गयी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बैंक कायर्यालय में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. न तो रात्रिकालीन गार्ड है और न कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे ही लगे हैं. अपराधियों ने इसका लाभ उठाया. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी दो बार इस बैंक में वॉल्ट तोड़कर अपराधियों ने चोरी करने का प्रयास किया था. उस समय ही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे लगाने व सुरक्षा गार्ड रखने की सलाह दी थी. लेकिन बैंक प्रबंधन ने इस दिशा में कोई पहल नहीं की. तीसरे प्रयास में अपराधियों को सफलता मिल गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें