प्राप्त जानकारी के मुताबिक वार्ड 59 की तृणमूल उम्मीदवार जॉली बसु इलाके में रविवार सुबह इलाके में चुनाव प्रचार कर रही थी. इसी दौरान करया इलाके के दारापाड़ा बस्ती में प्रचार के लिए जाने के दौरान अचानक 20 से 25 अज्ञात लोग वहां आये और उनके व उनके साथ मौजूद अन्य तृणमूल समर्थकों के बीच मारपीट करने लगे. इसमें कई समर्थकों को भी चोंटे आयी.
जॉली के पति रबीन बसु ने हमला करने वाले युवक पास के इलाके के तृणमूल समर्थक थे. लिहाजा पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ नेताओं को दी गयी है. इस झड़प को लेकर कुछ समय के लिए इलाके में तनाव रहा. पुलिस ने हस्तक्षेप कर हालात को सामान्य कर दिया. इस घटना में इलाके में पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की गयी. तकरीबन दो घंटे तक इस घटना को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त रहा.