कोलकाता : नन सामूहिक बलात्कार मामले में गिरफ्तार दो लोगों में शामिल गोपाल सरकार की पत्नी ने सात आरोपियों की पहचान कांवेंट स्कूल में लगे सीसीटीवी में दर्ज उनकी तस्वीरों से की है. यह घटना 14 मार्च की है. सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि ये लोग कुछ दिनों के लिए सरकार के घर में ठहरे थे इसलिए उसकी पत्नी उन्हें पहचानती है. उसने स्कूल के सीसीटीवी में दर्ज दोषियों की तस्वीरों से सात लोगों की पहचान की है.’’
उन्होंने कहा कि नदिया जिले के रानाघाट में करीब 70 वर्ष की नन से सामूहिक बलात्कार में शामिल शेष दोषियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द पकड लिया जाएगा. पिछले दो साल से सरकार और उसकी पत्नी उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा में रह रहे हैं. दोनों बांग्लादेशी हैं. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल शेष आरोपियों के बारे में कई सूचनाएं मिली हैं. ऐसा लगता है कि उनमें से कुछ लोग बांग्लादेश भाग गए हैं और उनमें से दो तीन किसी पडोसी राज्य में छिपे हुए हैं.
सीआईडी अधिकारियों ने बताया कि सरकार और मोहम्मद सलीम शेख उर्फ सलीम, दोनों से आज एक साथ पूछताछ की गई. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान ये दोनों जो बयान दे रहे हैं उसमें कई असंगतियां हैं. लेकिन समझा जाता है कि बलात्कार सुनियोजित नहीं था, लेकिन स्कूल में डकैती के दौरान हुए प्रतिरोध के परिणामस्वरुप ऐसा किया गया.