Advertisement
सोमनाथ की माकपा में वापसी की मांग तेज
कोलकाता : माकपा के पूर्व वरिष्ठ नेता सोमनाथ चटर्जी को पार्टी में वापस लाये जाने की मांग तेज होने की बात सामने आयी है. सोमनाथ चटर्जी को पार्टी द्वारा निष्कासित करने के करीब सात वर्ष बीत गये हैं. सूत्रों के अनुसार राज्य में पार्टी की सांगठनिक ताकत में मजबूती लाये जाने के इरादे से ही […]
कोलकाता : माकपा के पूर्व वरिष्ठ नेता सोमनाथ चटर्जी को पार्टी में वापस लाये जाने की मांग तेज होने की बात सामने आयी है. सोमनाथ चटर्जी को पार्टी द्वारा निष्कासित करने के करीब सात वर्ष बीत गये हैं. सूत्रों के अनुसार राज्य में पार्टी की सांगठनिक ताकत में मजबूती लाये जाने के इरादे से ही ऐसी मांगे की जा रही है.
इस महीने होने वाले माकपा के 24 वें राज्य सम्मेलन के दौरान भी पार्टी महासचिव प्रकाश करात की मौजूदगी में माकपा के कुछ नेताओं ने सोमनाथ चटर्जी को पार्टी में वापस लाये जाने की बात पर जोर दिया था. सोमनाथ चटर्जी ने पार्टी में करीब 40 वर्ष से अधिक समय काम किया. कई बार सांसद एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रहे चटर्जी को पार्टी में वापस लेने को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन उनके करीबी नेतागण लगातार मांगें पूरी कराये जाने पर दबाव बना रहे हैं.
ध्यान रहे कि करात ने जुलाई 2008 में चटर्जी को पार्टी विरोधी गतिविधि के लिये निष्कासित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. सोमनाथ चटर्जी के गौतम देव सहित कई वर्तमान नेताओं से अच्छे संबंध हैं. सूत्रों के अनुसार चटर्जी ने 2011 विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के कुछ आला नेता के पक्ष में प्रचार भी किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement