10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री के साथ बैठक के लिए दिल्ली जा सकती हैं सीएम

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा सफाई योजना को सही प्रकार से क्रियान्वित करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलायी है, जिसमें उन सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को बुलाया गया है, जहां से गंगा नदी बहती है. आगामी 26 मार्च को होनेवाली इस बैठक में प्रधानमंत्री ने बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड व उत्तराखंड […]

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा सफाई योजना को सही प्रकार से क्रियान्वित करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलायी है, जिसमें उन सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को बुलाया गया है, जहां से गंगा नदी बहती है. आगामी 26 मार्च को होनेवाली इस बैठक में प्रधानमंत्री ने बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड व उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों को बुलाया है. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी हिस्सा लेने के लिए पहुंच सकती हैं. हालांकि इस संबंध में फिलहाल राज्य सचिवालय से आधिकारिक रूप से कोई सूचना नहीं दी है. प्रधानमंत्री द्वारा बुलायी गयी इस बैठक में गंगा को स्वच्छ रखने व इन राज्यों द्वारा इस संबंध में उठाये गये कदम के बारे में जानकारियां लेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री विभिन्न राज्यों में वर्ज्य शोधन प्लांट लगाने से संबंध में भी बातचीत करेंगे. अगर यहां वर्ज्य शोधन प्लांट लगाया जाता है तो गंगा को स्वच्छ रखा जा सकता है. इस संबंध में जल संसाधन मंत्रालय ने सभी पांच राज्यों को उनके क्षेत्र में विभिन्न कैनल द्वारा गंगा नदी में गिरने वाले वर्ज्य पदार्थों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा था, जिसे दिसंबर 2014 में पांच राज्यों द्वारा पेश किया जा चुका है. अब इस रिपोर्ट के आधार पर गंगा को साफ करने के लिए अभियान चलाया जायेगा. गौरतलब है कि गंगा नदी में कुल 144 कैनल का वर्ज्य पदार्थ गिरता है, इसमें बंगाल में सबसे अधिक 54, उत्तर प्रदेश में 51, बिहार में 25, उत्तराखंड में 14 कैनल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें