Advertisement
विदेशों में भी होगा आलू का निर्यात
कोलकाता : राज्य में इस वर्ष अनुमान से अधिक आलू का उत्पादन हुआ है, जिसे रखने के लिए राज्य में जगह ही नहीं है. इसलिए इस वर्ष राज्य सरकार ने देश के अन्य राज्यों के साथ ही विदेशों में आलू निर्यात करने का फैसला किया है. यह जानकारी राज्य के कृषि मंत्री पुर्णेदु बसु ने […]
कोलकाता : राज्य में इस वर्ष अनुमान से अधिक आलू का उत्पादन हुआ है, जिसे रखने के लिए राज्य में जगह ही नहीं है. इसलिए इस वर्ष राज्य सरकार ने देश के अन्य राज्यों के साथ ही विदेशों में आलू निर्यात करने का फैसला किया है. यह जानकारी राज्य के कृषि मंत्री पुर्णेदु बसु ने दी. हालांकि अन्य राज्य व विदेशों में भेजे जानेवाले आलू की मात्र क्या होगी, इसके बारे में उन्होंने फिलहाल कुछ नहीं बताया. राज्य सरकार श्रीलंका व रूस को आलू निर्यात करने की योजना बना रही है.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य में अनुमान से अधिक आलू का उत्पादन हुआ है. पिछले वर्ष यहां करीब 85 लाख मैट्रिक टन आलू का उत्पादन हुआ था, जो इस वर्ष बढ़ कर 1.15 करोड़ मैट्रिक टन हो गया है. कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस वर्ष राज्य में करीब 1.15 करोड़ टन आलू का उत्पादन हुआ है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में करीब 30 मे-ट्रक टन अधिक है.
राज्य के विभिन्नक्षेत्रों में करीब 435 कोल्ड स्टोरेज हैं और वहां 63.2 लाख मैट्रिक टन आलू रखने की व्यवस्था है, ऐसे में करीब 50 लाख मैट्रिक टन आलू रखने के लिए राज्य के पास जगह नहीं है. वहीं, राज्य में आलू की खपत भी करीब 60 लाख मैट्रिक टन की है, इसलिए बाकी आलू को राज्य सरकार अन्य राज्यों में भेज सकती है. कृषि मंत्री पुर्णेदु बसु ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से बातचीत जारी है, उनकी मंजूरी के बाद ही आलू विदेशों में निर्यात किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement