पुलिस को अपहृत किशोरी के पिता ने शिकायत में बताया कि 24 जनवरी को बेहला के महावीर तल्ला में स्थित एक मंदिर के पास उसकी 16 वर्षीय बेटी लापता हो गयी.
काफी तलाशने के बावजूद उसका पता नहीं चला. अंत में उसका पता नहीं चलने के बाद लापता किशोरी के परिवार की तरफ से तीन फरवरी को बेहला थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज करायी. इस मामले की जांच करते हुए महाराष्ट्र पुलिस की मदद से विनोद सोनी नामक एक व्यक्ति को महाराष्ट्र के सेवाग्राम थाना अंतर्गत वर्धा से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से किशोरी को रिहा करा लिया गया. उसने ऐसा क्यों किया, इस बारे में उससे पूछताछ जारी है. पुलिस इस मामले में किशोरी से भी पूछताछ कर रही है, कि जनवरी से मार्च तक आरोपी ने उसके साथ कैसा व्यवहार किया और उसे किन-किन जगहों पर रखा. पीड़िता के बयान के बाद पुलिस आगे की जांच करेगी.