9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम चुनाव के लिए कम हुआ मतदान का समय

कोलकाता: राज्य चुनाव आयोग की ओर से 18 अप्रैल को होनेवाले कोलकाता नगर निगम के चुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी की गयी, जिसके अनुसार आयोग ने बताया कि इस वर्ष निगम चुनाव के लिए मतदान का समय दो घंटे के लिए कम कर दिया गया है. इस वर्ष सुबह सात बजे से शाम […]

कोलकाता: राज्य चुनाव आयोग की ओर से 18 अप्रैल को होनेवाले कोलकाता नगर निगम के चुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी की गयी, जिसके अनुसार आयोग ने बताया कि इस वर्ष निगम चुनाव के लिए मतदान का समय दो घंटे के लिए कम कर दिया गया है. इस वर्ष सुबह सात बजे से शाम पांच बजे की बजाय, अपराह्न् तीन बजे तक ही मतदान होगा.

अधिसूचना के अनुसार 18 अप्रैल को कोलकाता नगर निगम के 144 वार्ड में मतदान होगा. यह जानकारी सोमवार को राज्य चुनाव आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने दी. उन्होंने बताया कि कोलकाता नगर निगम के चुनाव के लिए 23 मार्च 2015 तक नामांकन भरा जा सकता है. 24 मार्च को सभी नामांकन की स्क्रूटनी की जायेगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 मार्च तय की गयी है. अधिसूचना के अनुसार, राज्य सरकार को 11 मई के अंदर चुनाव प्रक्रिया खत्म करनी होगी.

गौरतलब है कि विपक्षी दलों की मांग थी कि इस महत्वपूर्ण चुनाव को टाल दिया जाये, क्योंकि उसी समय परीक्षाएं होंगी, जिसके चलते लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा. राज्य सरकार ने 18 अप्रैल के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी. राज्य सरकार ने आयोग के समक्ष बाकी 92 नगरपालिकाओं में मतदान का प्रस्ताव पेश किया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या 90 से अधिक अन्य नगरपालिकाओं के चुनाव 25 अप्रैल को होंगे, जैसा सरकार चाहती है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि अभी बाकी नगरपालिकाओं के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करना बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें