बांग्लादेश में दर्जनों हत्या, वसूली व आतंकी वारदात को अंजाम देने के मामले इस कुख्यात आरोपी के ऊपर लगे है. वहां से भाग कर किसी तरह सरहद पार आकर वह इस राज्य में छिपा था.
फरवरी महीने में संदेह के आधार पर इसे राज्य पुलिस के सीआइडी की टीम ने गिरफ्तार किया था, लेकिन इसके मोल्ला मसूद होने की जानकारी उन्हें उस समय नहीं थी. आरोपी से पूछताछ व जांच के बाद इसका खुलासा हुआ. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेश के इस कुख्यात आतंकी के फरार होने के बाद वहां की जांच एजेंसी की तरफ से इसके नाम पर इंटरपोल से रेडकॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. इसके गिरफ्तार होने की खबर के बाद जल्द बांग्लादेशी जांच एजेंसी इसे अपने हिरासत में लेने के लिए केंद्र सरकार से बात करेगी.