पार्टी के अन्य सांसद व राज्यसभा में पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन को यह जिम्मेदारी दी गयी है कि वह मुकुल राय के अब तक दिये बयानों को संकलित करें. इसके बाद पार्टी के भीतर उन बयानों पर विचार किया जायेगा और राय के खिलाफ कार्रवाई का फैसला किया जायेगा.
Advertisement
मुकुल के खिलाफ कार्रवाई के संकेत
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने अपने पूर्व महासचिव व राज्यसभा सांसद मुकुल राय के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिये हैं. पिछले कुछ दिनों से कयास लगाये जा रहे थे कि पार्टी से मुकुल की बढ़ती दूरियों के बाद आखिरकार मुकुल के खिलाफ औपचारिक कार्रवाई कब होगी. तृणमूल कांग्रेस महासचिव व राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी […]
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने अपने पूर्व महासचिव व राज्यसभा सांसद मुकुल राय के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिये हैं. पिछले कुछ दिनों से कयास लगाये जा रहे थे कि पार्टी से मुकुल की बढ़ती दूरियों के बाद आखिरकार मुकुल के खिलाफ औपचारिक कार्रवाई कब होगी. तृणमूल कांग्रेस महासचिव व राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के मुताबिक पार्टी की ओर से राय को बयान देने से मना किया गया था. लेकिन उनके बयानों का सिलसिला लगातार जारी है.
इधर, तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी को सीबीआइ से उसके खातों की जानकारी मांगने वाला कोई नोटिस नहीं मिला है. पार्थ चटर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है. जब उन्हें सीबीआइ से नोटिस हासिल होगा तब वह जवाब देंगे. चटर्जी उन खबरों के बारे में पूछे गये एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि तृणमूल से सीबीआइ ने 2010 और 2014 के बीच पेंटिंग, दान और विज्ञापनों से होनेवाली आय के बारे में जानकारी मांगी है. ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को मुलाकात की थी और ऋण माफी और अन्य वित्तीय सहयोग मांगा था. मोदी के करीब 10 महीने पहले सत्ता संभालने के बाद ममता की उनसे यह पहली मुलाकात थी. वाम दलों ने ममता पर आरोप लगाया है कि वह अपनी पार्टी को सीबीआइ जांच से बचाने का प्रयास कर रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement