कोलकाता : गिरीश पार्क इलाके में एक कमरे से रहस्यमय हालत में व्यक्ति का शव पाया गया. घटना गिरीश पार्क इलाके में रविवार शाम की है. व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
पुलिस के मुताबिक व्यक्ति रमेश दत्ता स्ट्रीट स्थित मकान के कमरे में 40 वर्षीया यौनकर्मी संग आया था. वहां करीब दो घंटे तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद शाम 4.35 के करीब यौनकर्मी उसे कमरे में छोड़ कर बाहर चली गयी. कुछ देर बाद उस कमरे की मालकिन वहां पहुंची तो उसे अचेत पाया. काफी देर जगाने के बावजूद उसने आवाज नहीं दी तो गिरीश पार्क थाने को सूचित किया गया.
पुलिस उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले गयी, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके शरीर में चोट के कोई निशान नहीं मिले है.
डाक्टरों के मुताबिक उम्र ज्यादा होने के कारण शारीरिक संबंध बनाने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से व्यक्ति की मौत हो गयी. उसके पास से पुलिस को एक डायरी मिली है, जिसमें उसके बारे में कुछ भी नहीं लिखा हुआ है. व्यक्ति की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.