19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यावहारिक है रेल बजट:संजय बुधिया

कोलकाता: पैटन ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय बुधिया ने रेल बजट 2015-16 को व्यावहारिक एवं यात्री समर्थक बताया है. नये रेल बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री बुधिया ने कहा कि रेल बजट में सभी जरूरी मुद्दों पर अच्छी तरह से ध्यान दिया गया है एवं राजस्व में इजाफा एवं देश के आर्थिक विकास […]

कोलकाता: पैटन ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय बुधिया ने रेल बजट 2015-16 को व्यावहारिक एवं यात्री समर्थक बताया है. नये रेल बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री बुधिया ने कहा कि रेल बजट में सभी जरूरी मुद्दों पर अच्छी तरह से ध्यान दिया गया है एवं राजस्व में इजाफा एवं देश के आर्थिक विकास के लिए एक रोड मैप तैयार किया गया है. यात्री व माल किराये में इजाफा नहीं कर आम लोगों को राहत पहुंचायी गयी है. सुरक्षा एवं सफाई की हमारी वषार्ें पुरानी मांगों पर इस बजट में जोर दिया गया है. 17 हजार बायो टॉयलेट के प्रावधान एवं यात्रियों की सुविधा पर 67 प्रतिशत अधिक फंड खर्च करने की इस बजट में बात कही गयी है. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए इसरो, आरडीएसओ, आइआइटी कानपुर की मदद ली जायेगी. श्री बुधिया ने कहा कि इस बजट में फ्र्राइट कॉरिडोर पर ध्यान केंद्रित किये जाने से इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास होगा एवं परिसेवा में उन्नति होगी, जिससे व्यवसाय एवं उद्योग जगत की संभावाएं बढ़ेंगी. पटरियों की क्षमता में दस प्रतिशत इजाफे के फैसले से व्यवसाय जगत को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही यह बजट रेलवे का सही पटरी पर लाने में काफी मददगार साबित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें