कोलकाता: राज्य के पर्यावरण व पीडब्ल्यूडी मंत्री डॉ सुदर्शन घोष दस्तीदार ने कहा : धैर्य रखिए राइटर्स में क्या हो रहा है व राइटर्स का जीर्णोद्धार किस प्रकार से हो रहा है, सब पता चल जायेगा. उन्होंने कहा कि राइटर्स मेंअग्निशमनव्यवस्था दयनीय है. आग के कारण अगर किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसका सामना करने में राइटर्स में मौजूदा सुरक्षा यंत्र विफल है.
श्री दस्तीदार ने नेताजी इंडोर में आयोजित क कार्यक्रम में संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए ये बातें कहा. उन्होंने कहा कि अब तक की जितनी भी सरकारें बंगाल में आयी किसी ने 250 साल पुराने इस ऐतिहासिक राइटर्स बिल्डिंग के जीर्णोद्धार अथवा सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया.
राज्य की वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली ऐसी मुख्यमंत्री है, जिसने राइटर्स के वेदना को समझा और जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया. राइटर्स का जीर्णोद्धार मुख्यमंत्री के खुद की परियोजना है. साथ ही संबंधित विभागों के सहयोग से दो महीने के भीतर ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राइटर्स का जीर्णोद्धार का काम पूरा हो जायेगा. जीर्णोद्धार में होने वाले खर्च के बजट का खुलासा अभी नहीं किया जायेगा. ऐतिहासिकता को ध्यान में रख कर राज्य के कुशल प्रशिक्षित लोगों के सहयोग से राइटर्स का जीर्णोद्धार हो रहा है.