नयी दिल्ली. स्वच्छता को सरकार के लिए आस्था का विषय बताते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को सभी संसद सदस्यों से अपील की कि वे संसद सदस्य स्थानीय विकास योजना निधि का कम से कम 50 प्रतिशत स्वच्छ भारत मिशन पर खर्च करें. संसद के बजट सत्र के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा, ‘मेरी सरकार यह आह्वान करती है कि प्रत्येक व्यक्ति इस मिशन में सक्रिय रूप से भाग ले. मैं सभी माननीय संसद सदस्यों से यह अपील करता हूं कि वे संसद सदस्य स्थानीय विकास योजना निधि का कम से कम 50 प्रतिशत स्वच्छ भारत मिशन पर खर्च करें.’ प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी स्वच्छता अभियान का उल्लेख करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, ‘मेरी सरकार के लिए स्वच्छता आस्था का विषय है. स्वच्छता का प्रत्येक व्यक्ति विशेषकर गरीबों के समग्र जीवन स्तर और स्वास्थ्य पर व्यापक प्रभाव पडेगा.’ उन्होंने कहा कि अक्तूबर 2019 तक खुले में शौच की प्रथा से मुक्त भारत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन शुरु किया गया है. सरकार ने ‘स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम’ शुरू किया है और यह 15 अगस्त 2015 से पहले हर स्कूल में एक शौचालय बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.’ राष्ट्रपति ने कहा कि स्वच्छता का राष्ट्रीय विकास पर प्रभाव पड़ेगा और अपशिष्ट पदार्थों का उपयोग किया जा सकेगा. सफाई और स्वच्छता के लिए लोगों को सोच बदलनी होगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
‘मेरी सरकार के लिए स्वच्छता आस्था का विषय है’ : राष्ट्रपति
नयी दिल्ली. स्वच्छता को सरकार के लिए आस्था का विषय बताते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को सभी संसद सदस्यों से अपील की कि वे संसद सदस्य स्थानीय विकास योजना निधि का कम से कम 50 प्रतिशत स्वच्छ भारत मिशन पर खर्च करें. संसद के बजट सत्र के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement