जानकारी के मुताबिक उत्तर कोलकाता से शुरू होने वाली रैली चिड़िया मोड़ के निकट से निकाली गयी जबकि दक्षिण कोलकाता इलाके में गरिया से रैली की शुरुआत हुई. दोनों जगहों से निकाली जाने वाली रैली पार्क सर्कस मोड़ पर समाप्त हुई. रैली का नेतृत्व माकपा के प्रदेश सचिव विमान बसु, राज्य कमेटी के सदस्य रॉबिन देव, राजदेव ग्वाला, सीटू नेता अनादि साहू समेत अन्य नेताओं ने किया.
Advertisement
प्रदर्शन. ब्रिगेड रैली के लिए माकपा ने निकाली प्रचार रैली, प्रचार में झोंकी ताकत
कोलकाता: आगामी आठ मार्च को ब्रिगेड सभा के समर्थन को लेकर माकपा कोलकाता जिला कमेटी ने व्यापक रूप से प्रचार अभियान चलाया. अभियान के तहत रविवार की सुबह करीब आठ बजे से कोलकाता उत्तर व दक्षिण इलाकों से रैली निकाली गयी, जिसमें माकपा के आला नेता समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. जानकारी के […]
कोलकाता: आगामी आठ मार्च को ब्रिगेड सभा के समर्थन को लेकर माकपा कोलकाता जिला कमेटी ने व्यापक रूप से प्रचार अभियान चलाया. अभियान के तहत रविवार की सुबह करीब आठ बजे से कोलकाता उत्तर व दक्षिण इलाकों से रैली निकाली गयी, जिसमें माकपा के आला नेता समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
विगत लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही वामपंथी खेमे में सांगठनिक ताकत बढ़ाने व पुराना अस्तित्व वापस पाने की पहल जारी है. वाममोरचा के अन्य घटक दलों की तरह ही माकपा की ओर से भी ऐसी कवायद जारी है. इसी के तहत ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर आम लोगों से जुड़ने व उनके बीच कार्यो पर जोर दिया गया.
सारधा कांड, महिलाओं पर होनेवाले आपराधिक मामलों सहित कई मुद्दों को लेकर लगातार आंदोलन को जारी रखा गया. ऐसे में जोरदार झटका तब लगा जब बनगांव लोकसभा और कृष्णगंज विधानसभा क्षेत्रों पर हुए उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा. विगत लोकसभा व विधानसभा चुनाव के नतीजों की तुलना में वाम मोरचा उम्मीदवारों को मिलनेवाली शिकस्त में वोटों के अंतर बढ़ने से समस्या और बढ़ गयी है. नगर निकाय चुनाव सिर पर है. उपचुनाव में शिकस्त के बाद निराश पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए ब्रिगेड सभा एक खासा हथियार बन सकता है. यही वजह है कि मार्च महीने में होने वाले ब्रिगेड सभा को सफल करने के लिए माकपा की ओर से किये जाने वाले प्रचार में पूरी ताकत झोंकी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement