29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिपाल में प्रेम मिलन का हेल्थ चेकअप कैंप

कोलकाता. प्रेम मिलन (कोलकाता) व श्री मानव सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को हुगली जिला के ब्राह्मण पाड़ा (हरिपाल) स्थित ट्रस्ट परिसर में गोविंदराम गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट से सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र का उदघाटन किया गया. इस केंद्र का दीप जलाकर उद्घाटन किया अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामअवतार […]

कोलकाता. प्रेम मिलन (कोलकाता) व श्री मानव सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को हुगली जिला के ब्राह्मण पाड़ा (हरिपाल) स्थित ट्रस्ट परिसर में गोविंदराम गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट से सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र का उदघाटन किया गया. इस केंद्र का दीप जलाकर उद्घाटन किया अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामअवतार पोद्दार ने. अपने उदघाटन वक्तव्य में पोद्दार ने कहा कि प्रेम मिलन के बैनर तले बीमार लोगों का उपचार हो रहा है यह तो बड़ी बात है ही, लेकिन इससे भी बड़ी बात यह है कि यहां आने वाले असहाय व गरीब लोगों का इलाज बिल्कुल मुफ्त होता है. उन्होंने कहा कि प्रेम मिलन के सदस्यों की खासियत यह है कि इनकी छुट्टी सेवा कार्य में बीतती है. चाहे राष्ट्रीय अवकाश हो या फिर साप्ताहिक अवकाश संस्था के सदस्य सदैव सेवा में तत्पर दिखते हैं. प्रेम मिलन के सचिव चंद्रकांत सराफ ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस केंद्र में आने वाले दंत व साधारण रोग के लोगों का नि:शुल्क (दवा समेत) इलाज किया जायेगा. इस मौके पर हरि प्रसाद सोनी ने कहा कि यह संस्था बिल्कुल अपने नाम के अनुरु प काम कर रही है। यहां प्रेम भी है और मिलन की भावना भी। राजेश सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि सेवा को सीमा में बांधकर नहीं रखा जा सकता. श्याम सुंदर अग्रवाल, मदनलाल धानुका, उत्तम अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, पवन बंसल और पवन भगत ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्र म का संचालन संजय हरलालका ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें