कोलकाता: दाजिर्लिंग में गोरखालैंड की मांग को लेकर भड़की आग के बीच भी राज्य सरकार इस क्षेत्र में पर्यटन उद्योग के विकास के लिए प्रयासरत है. दुर्गा पूजा के दौरान दाजिर्लिंग में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बागडोगरा से दाजिर्लिंग तक चॉपर सेवा शुरू करने का फैसला किया है. पहले राज्य सरकार ने डुआर्स से दाजिर्लिंग तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना बनायी थी, लेकिन गोरखालैंड की मांग को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोरचा द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन को देखते हुए राज्य सरकार ने इसमें बदलाव किया है.
इस संबंध में राज्य के पर्यटन मंत्री कृष्णोंदु नारायण चौधरी ने बताया कि दाजिर्लिंग में फिर से शुरू हुई हिंसा का असर यहां के पर्यटन उद्योग पर पड़ेगा. प्रत्येक वर्ष पूजा के समय ट्रेनों व वहां के होटलों में बुकिंग शुरू हो जाती थी, लेकिन इस बार लोगों ने दाजिर्लिंग के प्रति उत्साह नहीं दिखाया है, इसलिए राज्य सरकार ने डुआर्स से दाजिर्लिंग के बीच चॉपर सेवा शुरू करने का फैसला किया है. इस संबंध में राज्य सरकार पवन हंस लिमिटेड के साथ बैठक करेगी. उन्होंने बताया कि बागडोगरा से चॉपर सेवा शुरू होगी और इसे लेबांग रेसकोर्स में हेलीपैड पर उतारा जायेगा. उसके बाद पर्यटकों को 15 मिनट सड़क मार्ग द्वारा दाजिर्लिंग तक पहुंचाया जायेगा. वर्तमान समय में बागडोगरा से दाजिर्लिंग जाने में लोगों को तीन से चार घंटे का समय लगता है. इसके अलावा वैकल्पिक योजना के रूप में डुआर्स से दाजिर्लिंग तक 45 मिनट की हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का भी प्रस्ताव पेश किया गया है.
इस संबंध में एसोसिएशन फॉर कंजरवेशन एंड टूरिज्म ने गोरखा जनमुक्ति मोरचा को समर्थकों से पूजा के दौरान करीब डेढ़ महीने तक आंदोलन बंद रखने की अपील की है. एसोसिएशन ने सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह से अक्तूबर के अंत तक आंदोलन बंद रखने का आवेदन किया है, लेकिन अब तक गोजमुमो ने इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया है.