– विरोध में दो रूटों की 70 बसों का आवागमन बंद हावड़ा. बस चालक व कंडक्टर को पीटने के प्रतिवाद में दो रूटों (215ए, 215ए/1) की 70 बसों का आवागमन बस चालकों व कंडक्टरों ने बंद कर दिया. घटना गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत हावड़ा बस स्टैंड में शुक्रवार रात की है. पिटाई से घायल कंडक्टर सुजीत साहा को हावड़ा अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जबकि बाकी दो घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. मारपीट करने का आरोप आइएनटीटीयूसी समर्थित कलकत्ता बस स्टैंड हाकर्स ट्रेड यूनियन के महासचिव संजय सिंह पर है. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, हावड़ा बस स्टैंड के पास यूनियन के महासचिव संजय सिंह का एक होटल है. बताया जा रहा है कि होटल के सामने इन दो रूटों की बसों की पार्किंग होने की वजह से ग्राहकों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी. इसी बात को लेकर शुक्रवार रात संजय सिंह व बस चालक मोहम्मद सैयफुल व कंडक्टर सुजीत साहा के बीच बहस हुई. आरोप है कि संजय ने दोनों की पिटाई कर दी. सुजीत के सीने में अधिक चोट है, जबकि सैयफुल को छोड़ दिया गया है. यूनियन के संयुक्त सचिव बाबू हालदार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस के अलावा यूनियन की ओर से भी जांच की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बस चालक व कंडक्टर को पीटा (फोटो)
– विरोध में दो रूटों की 70 बसों का आवागमन बंद हावड़ा. बस चालक व कंडक्टर को पीटने के प्रतिवाद में दो रूटों (215ए, 215ए/1) की 70 बसों का आवागमन बस चालकों व कंडक्टरों ने बंद कर दिया. घटना गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत हावड़ा बस स्टैंड में शुक्रवार रात की है. पिटाई से घायल कंडक्टर सुजीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement