Advertisement
..लेकिन हाथ न आया मुख्य आरोपी
पोस्ता में छूरा मार कर 10 लोगों को घायल करने का मामला शुक्रवार को भी दिनभर युवक को पकड़ने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान सीसीटीवी में दिख रहे भागते युवक से मिलते-जुलते दो से हुई पूछताछ कोलकाता : पोस्ता इलाके में गुरुवार को धारदार चाकू से वार कर 10 से ज्यादा युवक को जख्मी […]
पोस्ता में छूरा मार कर 10 लोगों को घायल करने का मामला
शुक्रवार को भी दिनभर युवक को पकड़ने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान
सीसीटीवी में दिख रहे भागते युवक से मिलते-जुलते दो से हुई पूछताछ
कोलकाता : पोस्ता इलाके में गुरुवार को धारदार चाकू से वार कर 10 से ज्यादा युवक को जख्मी करने वाले मानसिक रोगी को पुलिस शुक्रवार को भी दिनभर अभियान चला कर नहीं पकड़ सकी. गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी दिनभर इलाके में पुलिस का छापेमारी अभियान जारी रहा, लेकिन मूल आरोपी हाथ नहीं आया.
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में एक दुबले पतले एक युवक को चाकू से लोगों को जख्मी करते हुए भागते देखा जा रहा है, पीछे से फोटो आने के कारण उसका चेहरा स्पष्ट नहीं हो सका है. इस छापेमारी के दौरान सीसीटीवी में देखे गये युवक से मिलते जुलते दो अन्य इलाके के युवक को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले आयी. वे दोनों भी मानसिक रोगी थे, लेकिन दोनों में से मूल आरोपी कोई नहीं था.
इसके कारण दोनों से पूछताछ कर दोनों को रिहा कर दिया गया. पुलिस का कहना था कि गुरुवार को भी दिनभर इलाके में लोगों को साथ लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया था. घटना के समय आरोपी युवक को घेर कर इलाके के लोग उसे पकड़ने में पुलिस की मदद करते तो अब तक वह पुलिस के कब्जे में होता, लेकिन खुद जख्मी होने के डर से किसी ने उसे घटना के समय पकड़ने का साहस नहीं दिखाया. इसके कारण अब भी वह पुलिस के पकड़ में नहीं आया है. शुक्रवार को पोस्ता व बड़ाबाजार के विभिन्न गलियों में पुलिस ने वर्दी व सादे पोशाक में आरोपी युवक को पकड़ने के लिए अभियान चलाया, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका. उस मानसिक रोगी को पकड़ने के लिए पुलिस की मदद करने का लोगों से आवेदन किया गया. जांच अभियान जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement