29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनगंाव लोकसभा उपचुनाव में छिट पुट हिंसा

कोलकाता : बनगांव लोकसभा उपचुनाव के दौरान शुक्रवार को कई इलाके में तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प और बमबाजी की घटना हुई. घटना में कई भाजपा समर्थकों के घायल होने की खबर है. इनमें नदिया जिले के सुगना के लीचू बगान इलाके में तृणमूल समर्थकों के एक दल ने हमला कर दो भाजपा […]

कोलकाता : बनगांव लोकसभा उपचुनाव के दौरान शुक्रवार को कई इलाके में तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प और बमबाजी की घटना हुई. घटना में कई भाजपा समर्थकों के घायल होने की खबर है. इनमें नदिया जिले के सुगना के लीचू बगान इलाके में तृणमूल समर्थकों के एक दल ने हमला कर दो भाजपा कर्मियों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. बताया जाता है कि भाजपा कार्यकर्ता दिलीप दास को तृणमूल ने मतदान के दिन सोमवार को घर से बाहर न निकलने की धमकी दी थी, इसके बावजूद वह मतदान में हिस्सा लिया. दिलीप दास ने बताया कि दोपहर को 50 से अधिक तृणमूल समर्थक उसके घर पहुंच गये. उन्होंने दबंगई दिखने का दावा करते हुए डंडा से उसे पीटा. उसे बचाने के लिए उसके बड़े भाई अशोक दास भी वहां पहुंच गये. तृणमूल समर्थकों ने उस पर हमला भी किया. डंडे के प्रहार से उसका सिर फट गया. दूसरी घटना दिन बढ़ने के बाद नदिया जिले के गैसपुर इलाके में तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प के बाद बमबाजी की भी घटना हुई. बनगांव लोकसभा अंतर्गत कई अन्य स्थानों पर केंद्रीय वाहिनी के मौजूदगी में तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हुई. घटना को लेकर बनगांव में 16 मतदान केंद्र पर मतदान का काम बंद रहा. बाद में चुनाव आरंभ हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें